इंदौर। आईपीएल मैच में दिखने वाला जुनून और रोमांच अब मध्य प्रदेश की 5 टीमों के बीच नजर आएगा. दरअसल, पहली बार मध्य प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के सभी मैच ग्वालियर में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और रीवा की टीम सिंधिया कप को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी. इसके लिए मालवा पैंथर्स क्रिकेट टीम यानि की इंदौर की टीम ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है.
मालवा पैंथर्स ने किया अपनी टीम का ऐलान
गुरुवार को इंदौर में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग मैच के लिए इंदौर की फ्रेंचाइजी मालवा पैंथर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान रजत पाटीदार को बनाया गया है. जबकि टीम की फ्रेंचाइजी मोयरा ग्रुप ने ली है. यह पहला मौका है जब आईपीएल की तरह ही खिलाड़ियों के चयन के साथ एमपी प्रीमियर लीग मैच होने जा रहा है. मालवा पैंथर्स क्रिकेट टीम के डायरेक्टर संदीप जैन ने इंदौर में जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग मैच ग्वालियर में होने जा रहा है. जिसके सूत्रधार महा आर्यमन सिंधिया हैं. उन्हीं के प्रयासों से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
मालवा पैंथर्स टीम के कप्तान बनाए गए रजत पाटीदार
संदीप जैन ने आगे बताया कि एमपीएल के लिए 5 टीमें तैयार की गई हैं. इन टीमों को अलग-अलग कंपनियों द्वारा स्पॉन्सर किया गया है. रीवा टीम को जैगुआर ग्रुप ने, जबलपुर को एपीएल अपोलो ने, भोपाल की टीम को जागरण समूह ने, ग्वालियर की टीम को जेके सीमेंट ने और मालवा पैंथर्स टीम को मोहरा सरिया की फ्रेंचाइजी मिली है. जानकारी देते हुए मालवा पैंथर्स टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि ''मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के मैचों से न केवल क्रिकेट की नई प्रतिभाएं उभर कर आएंगी बल्कि राज्यस्तर पर प्रीमियर लीग मैच का माहौल बनेगा.''
ये भी पढ़ें: एमपी में क्रिकेट का नया बूम, IPL की तर्ज पर शुरु होगा MPL, महाआर्यमन सिंधिया से जानें गेम प्लान |
इस तरह की गई खिलाड़ियों की नीलामी
इस दौरान मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव राव ने बताया कि ''इस तरह के टूर्नामेंट के माध्यम से प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ न सिर्फ खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि अपने कौशल के प्रदर्शन करने का मंच भी मिलेगा. मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों का बंटवारा नीलामी के बजाय ड्रॉफ्ट प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है. जिसमें फ्रेंचाइजी टीमों को लॉटरी सिस्टम के जरिए नंबर दिए गए और उसी क्रम में उन्हें खिलाड़ी चुनने का मौका मिला. सभी खिलाड़ियों को एमपी प्रीमियर लीग के लिए चार वर्गों में बांटा गया है. इसमें आइकॉन वर्ग में वह खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम या आईपीएल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा इन मैचों के जरिए प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी परफॉर्मेंस को बड़े प्लेटफार्म पर दिखाने का मौका भी मिलेगा.'' अब बात करते हैं मालवा पैंथर्स टीम की. रजत पाटीदार (कप्तान) शुभम शर्मा, चंचल राठौर, अक्षत रघुवंशी, अमन सिंह सोलंकी, कार्तिक परिहार, देवांश विश्वकर्मा, अनुज लाहौरे, वंदिश जोशी, लकी मिश्रा, गौतम जोशी और रितेश शाक्य मालवा पैंथर्स टीम का हिस्सा हैं.