इंदौर। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी, लेकिन 5 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होना अभी बाकी है. जिसमें से एक इंदौर लोकसभा सीट है. अब प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी का टिकट कटने की पुष्टि की है. बुधवार को इंदौर में आयोजित समर्थ नारी शक्ति समृद्ध मध्य प्रदेश कार्यक्रम में उन्होंने यह संकेत दिए हैं. साथ ही यह भी संकेत दिया है इस सीट से पार्टी किसे टिकट दे सकती है.
इंदौर से कट गया सांसद शंकर लालवानी की टिकट
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, जिसके उपलक्ष्य में इंदौर में बुधवार को समर्थ नारी शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय नारी शक्ति से मुखातिब हुए. इसी दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भरे मंच से इंदौर सांसद शंकर लालवानी का टिकट कटने का संकेत दिए. विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कट गया, क्योंकि यहां से टिकट किसी महिला को देना है. महिला को टिकट देकर किसी सेफ सीट से लड़ना है. कार्यक्रम में हंसी मजाक करते हुए विजयवर्गीय ने महिलाओं से पूछा कि कौन सांसद का चुनाव लड़ना चाहेगा, तो कई महिलाओं ने अपने हाथ ऊंचे कर दिए.
पुरुष ज्वाइन करें कुकिंग क्लास
इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अगर सभी महिलाएं विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी तो हम कहां जाएंगे. इस बीच इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रहे जयपाल सिंह चावड़ा का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि चावड़ा जी ने विकास प्राधिकरण छोड़ दिया है. अब क्या करेंगे, अच्छा है कुकिंग क्लास ज्वाइन करो. वहीं वीडियो सामने आने के बाद यह तो तय हो गया है कि इंदौर से सांसद शंकर लालवानी का टिकट इस बार कट गया है.
होल्ड सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की चर्चा
गौरतलब है प्रथम चरण के टिकट वितरण में पार्टी नेतृत्व में इंदौर समेत उज्जैन और अंचल की कुछ सीट होल्ड की है. जिसमें कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा, उज्जैन, इंदौर, धार और बालाघाट सीट है. माना जा रहा है कि जो सीट होल्ड की गई है. उनमें प्रत्याशी बदले जाना तय है. ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय का बयान कहीं ना कहीं महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं यह भी तय हो गया है कि जल्द ही इन होल्ड की गई सीटों पर नए चेहरे उतारे जा सकते हैं.