ETV Bharat / state

सेना अधिकारियों से लूट व महिला साथी से दुष्कर्म के सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर - Indore Army officers case

इंदौर के महू में जाम गेट स्थित फायरिंग रेंज में दो आर्मी अधिकारी से लूट और महिला मित्र के साथ दुष्कर्म मामले में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना पिछले मंगलवार की है जब आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारी अपनी महिला मित्रों के साथ पिकनिक मनाने जाम गेट पहुंचे थे.

INDORE ARMY OFFICERS CASE
इंदौर दुष्कर्म मामले के बाकी तीन आरोपी भी गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:35 PM IST

इंदौर : महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट पर ट्रेनी सैन्य कर्मियों और महिला मित्र के साथ हुई लूट और दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर डीआईजी निमिष अग्रवाल ने कहा, '' घटना से जुड़े तीन आरोपी अनिल, रितेश और पवन को पुलिस ने गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शेष तीनों आरोपी रोहित, संदीप और सचिन को पुलिस ने शुक्रवार को आसपास के जंगलों से गिरफ्तार किया है.''

आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते डीआईजी (Etv Bharat)

5 दिनों की रिमांड पर आरोपी, बाकी तीन भी भेजे जाएंगे

बडगोंदा पुलिस द्वारा गुरुवार के दिन पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था. शुक्रवार को पकड़े गए सभी आरोपियों को भी न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य मास्टरमाइंड अनिल और रितेश हैं. इनके द्वारा घटना को अंजाम देने की तैयारी की गई थी और अन्य साथियों को मौके पर बुलाया गया था. पकड़े गए आरोपी अनिल और रितेश द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की बात को स्वीकार भी किया गया है.

जंगल में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा

घटना में फरार आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. मानपुर क्षेत्र के जंगल में पांच अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर जंगल से आरोपियों की गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ कर अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर रही है.

Read more -

इंदौर दुष्कर्म मामले पर सीएम मोहन यादव का बयान, कहा- आरोपी हुए गिरफ्तार, राहुल गांधी पर साधा निशाना

पीड़िता का बयान देने से इनकार

इस मामले में पीड़िता के बयान फिलहाल नहीं हो सके हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो पीड़िता ने फिलहाल बयान देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में जांच अधिकारियों का मानना है कि वह शायद सदमे में है. ऐसे में पीड़िता से बाद में बयान लेने का फिर प्रयास किया जाएगा, जिससे घटना का काला सच सामने आएगा.

इंदौर : महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट पर ट्रेनी सैन्य कर्मियों और महिला मित्र के साथ हुई लूट और दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर डीआईजी निमिष अग्रवाल ने कहा, '' घटना से जुड़े तीन आरोपी अनिल, रितेश और पवन को पुलिस ने गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शेष तीनों आरोपी रोहित, संदीप और सचिन को पुलिस ने शुक्रवार को आसपास के जंगलों से गिरफ्तार किया है.''

आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते डीआईजी (Etv Bharat)

5 दिनों की रिमांड पर आरोपी, बाकी तीन भी भेजे जाएंगे

बडगोंदा पुलिस द्वारा गुरुवार के दिन पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था. शुक्रवार को पकड़े गए सभी आरोपियों को भी न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य मास्टरमाइंड अनिल और रितेश हैं. इनके द्वारा घटना को अंजाम देने की तैयारी की गई थी और अन्य साथियों को मौके पर बुलाया गया था. पकड़े गए आरोपी अनिल और रितेश द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की बात को स्वीकार भी किया गया है.

जंगल में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा

घटना में फरार आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. मानपुर क्षेत्र के जंगल में पांच अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर जंगल से आरोपियों की गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ कर अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर रही है.

Read more -

इंदौर दुष्कर्म मामले पर सीएम मोहन यादव का बयान, कहा- आरोपी हुए गिरफ्तार, राहुल गांधी पर साधा निशाना

पीड़िता का बयान देने से इनकार

इस मामले में पीड़िता के बयान फिलहाल नहीं हो सके हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो पीड़िता ने फिलहाल बयान देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में जांच अधिकारियों का मानना है कि वह शायद सदमे में है. ऐसे में पीड़िता से बाद में बयान लेने का फिर प्रयास किया जाएगा, जिससे घटना का काला सच सामने आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.