इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक मंदिर के बाहर मांस के टुकड़े पड़े होने की सूचना पाकर पुलिस सतर्क हो गई. माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इस दौरान एक श्वान के द्वारा मंदिर के बाहर मांस के टुकड़े खान की पुष्टि हुई. उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में अपना स्पष्टीकरण जारी किया. पुलिस ने साफ कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस को सोशल मीडिया से मिली जानकारी
मंदिर परिसर के बाहर मांस के टुकड़े फेंकने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को लगी. इसके तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने जब पूरे मामले में जांच की तो पता चला कि मंदिर परिसर में स्वान के द्वारा ही मांस के टुकड़े लाए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने कहा कि कुछ असामाजिक लोगों ने शहर के माहौल को खराब करने के लिए इस तरह का भ्रामक मैसेज वायरल किया. मामले की जांच की जा रही है.
ALSO READ: रतलाम के जावरा में मिले गोवंश के अंग, शहर में तनावपूर्ण स्थिति, बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात जावरा में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश फेल, दो आरोपी गिरफ्तार, घरों पर चला बुलडोजर |
रतलाम के जावरा की घटना से लिया सबक
बता दें कि हाल ही में रतलाम जिले के जावरा में इस तरह से घटना घटित हो चुकी है. इसके चलते पुलिस काफी अलर्ट है. विभिन्न तरह से जांच पड़ताल कर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया नहीं तो एक बार फिर इंदौर का माहौल बिगड़ सकता था. पुलिस ने घटना को लेकर एक सीसीटीवी भी जारी किया, जिसमे एक श्वान मंदिर परिसर में मांस खाता हुआ नजर आ रहा है. वहीं पुलिस को इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक क्षेत्र में घूमते हुए वीडियो भी मिला. पुलिस का कहना है कि ये वीडियो काफी पुराना है. डीसीपी विनोद मीना का कहना है कि भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें.