ETV Bharat / state

ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर महापौर, दुबई फोरम के को-चेयरमैन नामित

यह पहली बार है जब इंदौर के मेयर पहली बार ब्रिक्स में शामिल हो रहे हैं. महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुबई में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगे.

INDORE MAYOR PUSHYAMITRA BHARGAVA
दुबई में ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में शामिल होंगे इंदौर महापौर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 1:06 PM IST

इंदौर: दुबई में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल होंगे. बता दें पहली बार इंदौर महापौर को इस तरह की जवाबदारी मिली है, जहां पर वह विभिन्न विषयों पर चिंतन करेंगे साथ ही उस सम्मेलन में विश्व भर के अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे. उन्हें ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन का को-चेयरमैन बनाया गया है. इंदौर के लिए यह मौका किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.

दुबई में ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन

दुबई में होने वाली ब्रिक्स देशों की ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन 31 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है. इस सम्मलेन में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे. उन्हें इस सम्मेलन का को चैयरमैन नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में देश का नेतृत्व किया है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ब्रिक्स सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत की अर्बन सिटी के डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे. सम्मलेन में शामिल होने के लिए इंदौर महापौर 30 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होंगे.

Indore Mayor Pushyamitra Bhargava
इंदौर महापौर ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में करेंगे प्रतिनिधित्व (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर मेयर पुष्पमित्र भार्गव चाक पर बना रहे मिट्टी के दिए, लोगों ने पूछा अब ये काम क्यों?

इंदौर महापौर की अनूठी जनहित याचिका, इमरजेंसी में एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल किए जाएं सरकारी वाहन

सिटी डेवलपमेंट प्लान पर चर्चा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव 31 अक्टूबर को दुबई में ब्रिक्स प्लस फोरम में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के सिटी डेवलपमेंट प्लान को अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, सतत विकास पहल को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चिंतन किया जाएगा. सम्मेलन में भारत की ओर से शामिल होने वाले एकमात्र प्रतिनिधि इंदौर महापौर होंगे. इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के अलावा अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है.

इंदौर: दुबई में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल होंगे. बता दें पहली बार इंदौर महापौर को इस तरह की जवाबदारी मिली है, जहां पर वह विभिन्न विषयों पर चिंतन करेंगे साथ ही उस सम्मेलन में विश्व भर के अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे. उन्हें ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन का को-चेयरमैन बनाया गया है. इंदौर के लिए यह मौका किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.

दुबई में ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन

दुबई में होने वाली ब्रिक्स देशों की ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन 31 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है. इस सम्मलेन में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे. उन्हें इस सम्मेलन का को चैयरमैन नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में देश का नेतृत्व किया है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ब्रिक्स सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत की अर्बन सिटी के डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे. सम्मलेन में शामिल होने के लिए इंदौर महापौर 30 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होंगे.

Indore Mayor Pushyamitra Bhargava
इंदौर महापौर ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में करेंगे प्रतिनिधित्व (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर मेयर पुष्पमित्र भार्गव चाक पर बना रहे मिट्टी के दिए, लोगों ने पूछा अब ये काम क्यों?

इंदौर महापौर की अनूठी जनहित याचिका, इमरजेंसी में एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल किए जाएं सरकारी वाहन

सिटी डेवलपमेंट प्लान पर चर्चा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव 31 अक्टूबर को दुबई में ब्रिक्स प्लस फोरम में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के सिटी डेवलपमेंट प्लान को अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, सतत विकास पहल को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चिंतन किया जाएगा. सम्मेलन में भारत की ओर से शामिल होने वाले एकमात्र प्रतिनिधि इंदौर महापौर होंगे. इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के अलावा अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.