इंदौर: पिछले कई सालों से देश में सबसे स्वच्छ शहरों के मामले में इंदौर लगातार नंबर 1 बना हुआ है. शहर को साफ और स्वच्छ रखने में महिला सफाई कर्मियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. महिला कर्मियों के योगदान के चलते इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों से राखी बंधवाई. उन्होंने उनकी सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया, साथ ही राखी वाले दिन इंदौर में सीटी बसों व बीआरटीएस की बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा देने की भी बात कही.
'इंदौर को नंबर 1 बनाने में बहनों का बड़ा योगदान'
पूरे देश और प्रदेश में रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर नगर निगम की महिला सफाई कर्मियों से राखी बंधवाई. इस मौके पर महापौर ने कहा, ''इंदौर की सबसे बड़ी ताकत नगर निगम में सफाई कर्मी का काम करने वाली हमारी बहनें हैं. इसलिए उनकी रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है. इंदौर को नंबर 1 बनाने में हमारी बहनों का सबसे बड़ा योगदान है. आज हमने उनसे राखी बंधवाई और उनकी रक्षा के लिए मंगलकामना की है.''
महिला सफाई कर्मियों को फ्री बस यात्रा
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''रक्षा बंधन के दिन नगर निगम की महिला सफाईकर्मियों के लिए सीटी बस और बीआरटीएस की बसों में यात्रा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी. कोई पैसा नहीं लगेगा. इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा-उषा और जो अन्य महिला पर्यवेक्षक हैं सबका पास बनाकर किराया में 75 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.'' इंदौर के अलावा राजधानी भोपाल में भी रक्षा बंधन के दिन महिलाएं फ्री में बस की यात्रा कर सकती हैं.