ETV Bharat / state

पिता ही निकला 3 माह की बेटी का कातिल, मर्डर का तरीका जान पुलिस के उड़े होश - INDORE FATHER KILLED DAUGHTER - INDORE FATHER KILLED DAUGHTER

इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने एक पिता को अपनी लड़की की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 3 महीने की मासूम की हौज में डुबोकर हत्या की थी. उसने मासूम की हत्या क्यों कि ये वजह हैरान करने वाली है.

INDORE FATHER KILLED HIS DAUGHTER
पिता ने हौज में डुबोकर की 3 माह की बेटी की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 11:57 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 12:59 PM IST

इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी 3 महीने की बच्ची को पानी में डुबोकर हत्या करने का आरोप लगा है. जांच पड़ताल के बाद देर रात पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह पूछने पर आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसे आशंका थी कि यह बेटी उसकी नहीं है, इसलिए हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

होज में डूबी हुई मिली थी मासूम
ये पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक दंपती ने पुलिस को आकर सूचना दी थी कि उनकी 3 माह की बच्ची हौज में डूबी हुई मिली है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया और इस मामले में माता-पिता से पूछताछ शुरू की. इस दौरान माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वह खजराना के गणेश मंदिर में फूल और माला बेचने का काम करते हैं. देर रात हमारी भिक्षावृत्ति करने वाले एक परिवार से लड़ाई हुई थी. संभवत: इस दंपति ने बच्ची की हत्या इस तरह से की है.

पुलिस ने पिता से की पूछताछ
मृतक बच्ची के माता-पिता के बयान बाद पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया. वहीं जांच में यह बात सामने आई कि देर रात जिस जगह पर ये परिवार सो रहा था, उसी जगह से कुछ ही दूरी पर हौज मौजूद थी और उसका ढक्कन भी लगा हुआ था. 3 माह की बच्ची को यदि कोई व्यक्ति माता-पिता के बीच में से उठाकर होज में डालता तो माता-पिता जाग जाते, लेकिन माता-पिता ने इस तरह का कोई भी घटनाक्रम पुलिस को नहीं बताया.

ये भी पढ़ें:

मां ने कुल्हाड़ी से अपने 2 मासूमों को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खुद भी मरना चाहती थी लेकिन...

रतलाम में दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर मर्डर, आरोपी ने रची मासूम की मां के साथ खौफनाक साजिश

पिता ने बताया क्यों की थी बच्ची की हत्या
इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस को माता-पिता पर ही आशंका हुई. इसके बाद पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान पिता ने बताया कि उसे आशंका थी कि यह बच्ची उसकी नहीं है और इसी के चलते उसने इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम देकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और आरोप दूसरे दंपती पर लगाने का प्रयास किया. वहीं डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि ''पूरे ही मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की. साथ ही जिस तरह से माता-पिता ने बयान दिए उसमें कई तरह शंका थी और उसी के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा हो गया.''

इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी 3 महीने की बच्ची को पानी में डुबोकर हत्या करने का आरोप लगा है. जांच पड़ताल के बाद देर रात पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह पूछने पर आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसे आशंका थी कि यह बेटी उसकी नहीं है, इसलिए हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

होज में डूबी हुई मिली थी मासूम
ये पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक दंपती ने पुलिस को आकर सूचना दी थी कि उनकी 3 माह की बच्ची हौज में डूबी हुई मिली है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया और इस मामले में माता-पिता से पूछताछ शुरू की. इस दौरान माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वह खजराना के गणेश मंदिर में फूल और माला बेचने का काम करते हैं. देर रात हमारी भिक्षावृत्ति करने वाले एक परिवार से लड़ाई हुई थी. संभवत: इस दंपति ने बच्ची की हत्या इस तरह से की है.

पुलिस ने पिता से की पूछताछ
मृतक बच्ची के माता-पिता के बयान बाद पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया. वहीं जांच में यह बात सामने आई कि देर रात जिस जगह पर ये परिवार सो रहा था, उसी जगह से कुछ ही दूरी पर हौज मौजूद थी और उसका ढक्कन भी लगा हुआ था. 3 माह की बच्ची को यदि कोई व्यक्ति माता-पिता के बीच में से उठाकर होज में डालता तो माता-पिता जाग जाते, लेकिन माता-पिता ने इस तरह का कोई भी घटनाक्रम पुलिस को नहीं बताया.

ये भी पढ़ें:

मां ने कुल्हाड़ी से अपने 2 मासूमों को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खुद भी मरना चाहती थी लेकिन...

रतलाम में दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर मर्डर, आरोपी ने रची मासूम की मां के साथ खौफनाक साजिश

पिता ने बताया क्यों की थी बच्ची की हत्या
इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस को माता-पिता पर ही आशंका हुई. इसके बाद पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान पिता ने बताया कि उसे आशंका थी कि यह बच्ची उसकी नहीं है और इसी के चलते उसने इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम देकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और आरोप दूसरे दंपती पर लगाने का प्रयास किया. वहीं डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि ''पूरे ही मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की. साथ ही जिस तरह से माता-पिता ने बयान दिए उसमें कई तरह शंका थी और उसी के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा हो गया.''

Last Updated : Aug 31, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.