इंदौर. शनिवार को विजयनगर थाना क्षेत्र के सत्य साईं चौराहे की जारी सड़क पर लोग तब हैरान रह गए जब एक चलती कार के ऊपर कुत्ता खड़ा नजर आया. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरु कर दिया, वहीं कुछ लोगों को समझ आ गया कि कुत्ते को कार की छत पर बांधा गया है. इसके बाद कई लोगों ने कार चालक का रोकने का प्रयास किया पर वहा नहीं रुका. घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों ने विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
विजयनगर पुलिस ने वायरल वीडियो और उसमें दिख रहे गाड़ी नंबर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से कार चालक लापरवाही पूर्वक कार की छत पर खड़े कुत्ते के साथ कार चला रहा. इससे कुत्ते के साथ-साथ आसपास चल रहे कई वाहन चालकों को खतरा था. ऐसे में किसी भी तरह का हादसा हो सकता था. वायरल वीडियो पर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है और आरोपी चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
कुत्ते को बांधा या कार पर चढ़ा ये साफ नहीं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डॉग को किसी तरह से कार पर बांधा गया था. हालांकि, वायरल वीडियो में ये साफ नहीं है कि डॉग को कार के ऊपर बांधा गया या वह खुद कार पर चढ़ गया था. लेकिन जो भी हो, ये जानते हुए कि कार की छत पर एक डॉग है, कार चालक ने इंदौर की इस व्यस्त सड़क पर कार दौड़ाना जारी रखा.