इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की जनता ने आखिरकार एक साथ लाखों पेड़ लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब तक यह रिकॉर्ड असम के नाम था, जिसने एक साथ 926000 पेड़ लगाए थे. इंदौर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की इस मुहिम के चलते लाखों की तादात में शहर की रेवती रेंज पहाड़ी पर हजारों लोग पेड़ लगाने के लिए उतरे थे. रविवार की शाम होते-होते इंदौर ने असम का यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 12 घंटे में 11 लाख पेड़ लगाए हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने मौके पर ही तमाम पेड़ों का रिकॉर्ड दर्ज करने के साथ ही इंदौर द्वारा एक दिन में 11 लाख से ज्यादा पेड़ लगाने के विश्व रिकॉर्ड की औपचारिक घोषणा की है. इस खुशी में कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय डांस करते नजर आए.
11 लाख पौधे लगाने का था लक्ष्य
दरअसल एक पेड़ मां के नाम के महा अभियान के चलते इंदौर में शहर के रेवती रेंज पहाड़ी पर 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. बीते 46 दिनों में अथक मेहनत के बाद विजयवर्गीय की टीम ने विशेषज्ञों की मदद से रेवती रेंज को 9 जोन में विभाजित किया. फिर इन्हें सब जोन में बांटकर गड्ढों की टेकिंग करने के बाद शहर के अलग-अलग समाज के लोगों के साथ अलग-अलग वर्ग को पेड़ लगाने की जिम्मेदारी दी थी.
हमने कर दिखाया, बधाई इंदौर!!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 14, 2024
लक्ष्य कोई भी हो, कितना भी बढ़ा हो...हमारा इंदौर जो ठान लेता है, वह कर दिखाता है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विश्व कीर्तिमान रच दिया है।
इंदौर के मेरे परिवार जनों ने आज सीमित समय में… pic.twitter.com/VjSy56rZMw
असम का इंदौर में टूटा रिकॉर्ड
पौधे लगाने के साथ पौधों की गणना के लिए गिनीज बुक को वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जापान की प्रतिनिधि एनी और कंसल्टेंट निश्चल के साथ मौके पर मौजूद थी. दिन भर चले इस महा अभियान में शाम होते-होते इंदौर ने असम के 926000 पेड़ लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. शाम करीब 6:00 बजे तक 11 लाख पेड़ इंदौर की रेवती रेंज पहाड़ी पर लगा चुके थे. जैसे ही वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने 926000 पौधारोपण के रिकॉर्ड को तोड़ने की घोषणा की तो रेवती रेंज पहाड़ी पर जश्न शुरू हो गया.
यहां पढ़ें... गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर में जोड़े हाथ, बोले- बेटे की तरह करें पौधे की चिंता गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे इंदौर, 'मां के नाम' लगाया पौधा, पौधारोपण का बनेगा विश्व रिकॉर्ड |
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही झूमें केलाश विजयवर्गीय
इस दौरान वहां पौधे लगा रहे बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों के साथ शहर के अलग-अलग समाज के लोगों और छात्रों ने इस घोषणा का नाच गाकर स्वागत किया. मौके पर मौजूद कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के विश्व रिकार्ड बनाने पर जमकर डांस किया और वह मौजूद जन समुदाय के बीच गाना गाते हुए झूम कर नाचे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों ने भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नाचते गाते हुए खुशियां मनाई. इस मौके पर विजयवर्गीय ने कहा 'यह इंदौर की जनता का जज्बा है. जिसने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम के अभियान को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मूर्त रूप दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी इंदौर की जनता के आभारी हैं. जिसने पर्यावरण और अवरोहण के लिए आगे आकर पौधारोपण किया और इस अभियान को सफल बनाया है.'