इंदौर। इंदौर पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी बीच पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की और ट्रक को चिन्हित कर अवैध शराब को जब्त किया है. सुपारी की बोरियों की आड़ में ये सारी तस्करी की जा रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब को गुजरात ले जा रहा था. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
8 जगहों पर की गई थी नाकाबंदी
पुलिस को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर शहर के कुल 8 जगहों पर नाकाबंदी की गई. इसी दौरान एक ट्रक को चिन्हित किया गया, जिसकी जांच की गई तो उसमें मीठी सुपारी की बोरियां लदी थीं. शुरुआती जांच में ट्रक में कुछ भी अवैध नहीं मिला. जब पुलिस ने पूरी तरह से वाहन की जांच की तो पता चला कि अलग-अलग कई ब्रांड के शराब को छुपाया गया है. इसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
300 से अधिक पेटियां बरामद
एरोड्रम थाना क्षेत्र की पुलिस ने वाहन को चिन्हित कर पकड़ा जिसके बाद अवैध शराब की तस्करी सामने आई. करीब 300 से अधिक शराब की पेटियां जब्त की गई हैं. पूछताछ में आरोपी ट्रक ड्राइवर अनिल ने बताया कि लसूडिया थाना क्षेत्र से वह शराब से भरे हुए ट्रक को लिया था. वह इसे डिलीवरी के लिए अहमदाबाद गुजरात ले जा रहा था. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है कि किन लोगों की मदद से अवैध तस्करी की जा रही है और इसे किसके लिए डिलीवरी की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: फौजी की बेटी ने ऑनलाइन गेमर का अकाउंट किया फ्रीज, युवक ने कार में लगा दी आग एमपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर आचार संहिता का मामला दर्ज, बिना अनुमति निकाली थी ग्वालियर में रैली |
अवैध शराब की कीमत 20 लाख
इंदौर डीसीपी विनोद मीना ने बताया कि "जिस तरह से लोकसभा चुनाव के बीच इंदौर पुलिस ने अवैध शराब के मामले में कार्रवाई की है, तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है. फिलहाल इस मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इंदौर पुलिस लगातार लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वालों की धरपकड़ कर रही है और आने वाले दिनों में कई और कार्रवाई इस तरह से पुलिस के द्वारा की जा सकती है. वहीं पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है."