ETV Bharat / state

इंदौर के RR CAT परिसर से तेंदुए का रेस्क्यू, मेडिकल ऑब्जरवेशन के लिए प्राणी संग्रहालय भेजा - leaopard madhya pradesh

Indore Leopard Rescue : इंदौर के राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र आरआर केट (RR CAT) परिसर से तेंदुए को रेस्क्यू किया गया. फिलहाल तेंदुए को मेडिकल जांच के लिए इंदौर के जू में रखा गया है. ये नर तेंदुआ है, जिसकी उम्र 8 साल है और ये काफी आक्रामक है.

Indore Leopard Rescue :
इंदौर के RR CAT परिसर से तेंदुए का रेस्क्यू
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 3:23 PM IST

इंदौर में तेंदुए को प्राणी संग्रहालय लाया गया

इंदौर। शहर के राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआर केट) परिसर में कई दिन से घूम रहे वयस्क तेंदुए को आखिरकार वन विभाग विभाग की टीम ने सघन सर्चिंग के बाद गुरुवार रात को पकड़ लिया. परिसर में तेंदुए की पुष्टि के बाद पिंजरा लगाया गया था. इसके बाद आरआर केट में शिकार के लिए आए नर तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अपनी कैद में कर लिया. शुक्रवार को इसे इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मेडिकल जांच के लिए लाया गया.

सीरआपीएफ ने तेंदुए को देखा, वन विभाग को सूचित किया

आरआर केट की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने पिछ्ले दिनों यहां परिसर में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी वन विभाग को दी थी. इसके बाद वन विभाग की टीम को यहां से तेंदुए के पगमार्क भी मिले थे. पगमार्क से पुष्टि होने के बाद वन विभाग की टीम ने यहां पिंजरा लगाया. गुरुवार रात ये तेंदुआ पकड़ा गया. केट परिसर में अभी भी तेंदुआ होने की आशंका है. इसके चलते वन विभाग ने अभी भी वहां पिंजरा लगाया हुआ है. क्योंकि ये परिसर काफी बड़ा है और यहां पेड़-झाड़ियां बहुत हैं.

ALSO READ:

सागर में तार में फंसा तेंदुआ, बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर किया रेस्क्यू

धार: पानी की तलाश में कुएं में गिरे तेंदुए को रेस्क्यू कर निकाला

तेंदुए की उम्र 8 साल, काफी आक्रामक भी है

तेंदुए को पकड़कर वन विभाग की टीम कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लेकर आई. यहां तेंदुए का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. कुछ दिन तेंदुए को इंदौर जू में ही मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. उसकी स्थिति ठीक होने के बाद वन विभाग को सौंपकर दोबारा वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा. इस नर तेंदुए की उम्र करीब 8 साल है. इंदौर जू प्रभारी डॉ.उत्तम यादव के अनुसार यह नर तेंदुआ वयस्क है और काफी आक्रामक है. इस नर तेंदुए को दो-तीन दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.

इंदौर में तेंदुए को प्राणी संग्रहालय लाया गया

इंदौर। शहर के राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआर केट) परिसर में कई दिन से घूम रहे वयस्क तेंदुए को आखिरकार वन विभाग विभाग की टीम ने सघन सर्चिंग के बाद गुरुवार रात को पकड़ लिया. परिसर में तेंदुए की पुष्टि के बाद पिंजरा लगाया गया था. इसके बाद आरआर केट में शिकार के लिए आए नर तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अपनी कैद में कर लिया. शुक्रवार को इसे इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मेडिकल जांच के लिए लाया गया.

सीरआपीएफ ने तेंदुए को देखा, वन विभाग को सूचित किया

आरआर केट की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने पिछ्ले दिनों यहां परिसर में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी वन विभाग को दी थी. इसके बाद वन विभाग की टीम को यहां से तेंदुए के पगमार्क भी मिले थे. पगमार्क से पुष्टि होने के बाद वन विभाग की टीम ने यहां पिंजरा लगाया. गुरुवार रात ये तेंदुआ पकड़ा गया. केट परिसर में अभी भी तेंदुआ होने की आशंका है. इसके चलते वन विभाग ने अभी भी वहां पिंजरा लगाया हुआ है. क्योंकि ये परिसर काफी बड़ा है और यहां पेड़-झाड़ियां बहुत हैं.

ALSO READ:

सागर में तार में फंसा तेंदुआ, बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर किया रेस्क्यू

धार: पानी की तलाश में कुएं में गिरे तेंदुए को रेस्क्यू कर निकाला

तेंदुए की उम्र 8 साल, काफी आक्रामक भी है

तेंदुए को पकड़कर वन विभाग की टीम कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लेकर आई. यहां तेंदुए का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. कुछ दिन तेंदुए को इंदौर जू में ही मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. उसकी स्थिति ठीक होने के बाद वन विभाग को सौंपकर दोबारा वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा. इस नर तेंदुए की उम्र करीब 8 साल है. इंदौर जू प्रभारी डॉ.उत्तम यादव के अनुसार यह नर तेंदुआ वयस्क है और काफी आक्रामक है. इस नर तेंदुए को दो-तीन दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.