ETV Bharat / state

इंदौर में देर रात ढाबे पर सजी शराबियों की महफिल, पुलिस ने दी दबिश तो मची भगदड़ - Indore Late night liquor party

इंदौर शहर के बाहर स्थित ढाबे पर देर रात शराब की महफिलें सजी थीं. जाम पर जाम टकराए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दबिश दी तो भगदड़ मच गई. पुलिस ने शराब पीते कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Indore Late night liquor party
इंदौर में देर रात ढाबे पर सजी शराबियों की महफिल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 1:52 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ढाबे पर अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब पीने वाले और अवैध शराब भी जब्त की. ढाबे के अंदर बैठने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का .

ढाबा संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई

एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बागदडा पर रॉयल ढाबे में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के बाद डीसीपी विनोद मीना ने पुलिस थाने को मामले की सूचना दी और दबिश देने के आदेश दिए. इसके बाद बड़ी संख्या में दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और ढाबे के अंदर घुसी तो देखा कि कई लोग अवैध तरीके से शराब का सेवन कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने ढाबे के अंदर बैठे लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट तो वहीं ढाबा संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूध की आड़ में चल रहा था शराब का गोरखधंधा, पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का बड़ा जखीरा

एसिड टैंकर की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी, ग्वालियर पुलिस ने दबोचा

पुलिस की साठगांठ से ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री

बताया जाता है कि एरोड्रम थाना पुलिसकर्मियों की साठगांठ से काफी सालों से रॉयल ढाबे में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी. इस पूरे मामले की सूचना जब डीसीपी विनोद मीना को लगी तो उन्होंने कार्रवाई करवाई. वहीं अब पूरे मामले में एरोड्रम थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की भी जांच पड़ताल करने की बात पुलिस अधिकारी द्वारा की जा रही है. इस छापे से इंदौर शहर के बाहर चल रहे ढाबा संचालकों में हड़कंप है.

इंदौर। इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ढाबे पर अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब पीने वाले और अवैध शराब भी जब्त की. ढाबे के अंदर बैठने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का .

ढाबा संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई

एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बागदडा पर रॉयल ढाबे में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के बाद डीसीपी विनोद मीना ने पुलिस थाने को मामले की सूचना दी और दबिश देने के आदेश दिए. इसके बाद बड़ी संख्या में दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और ढाबे के अंदर घुसी तो देखा कि कई लोग अवैध तरीके से शराब का सेवन कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने ढाबे के अंदर बैठे लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट तो वहीं ढाबा संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूध की आड़ में चल रहा था शराब का गोरखधंधा, पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का बड़ा जखीरा

एसिड टैंकर की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी, ग्वालियर पुलिस ने दबोचा

पुलिस की साठगांठ से ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री

बताया जाता है कि एरोड्रम थाना पुलिसकर्मियों की साठगांठ से काफी सालों से रॉयल ढाबे में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी. इस पूरे मामले की सूचना जब डीसीपी विनोद मीना को लगी तो उन्होंने कार्रवाई करवाई. वहीं अब पूरे मामले में एरोड्रम थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की भी जांच पड़ताल करने की बात पुलिस अधिकारी द्वारा की जा रही है. इस छापे से इंदौर शहर के बाहर चल रहे ढाबा संचालकों में हड़कंप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.