इंदौर। कार का कांच तोड़ कर चोरी करने के मामले में तुकोगंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शहर में लगातार इस तरह की घटना बढ़ रही है. पिछले 2 दिनों में 6 से अधिक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें गाड़ियों का कांच तोड़ कर चोरी की गई. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी तमिलनाडु निवासी बताया जा रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी अंकित ने बताया कि उसके कार का कांच तोड़कर उसमें रखा हुआ लैपटॉप का बैग चोरी किया गया था. जिसके बाद अंकित ने आसपास के लोगों से पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति गाड़ी का कांच तोड़कर लैपटॉप चुराते हुए नजर आया. इसके बाद अंकित ने आसपास तलाश करते हुए एक संदिग्ध आरोपी को पकड़ा जिसने अपना नाम लोक नादन पिता का नाम नागराजन, तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु निवासी बताया. पूछताछ के दौरान उसने गाड़ी का कांच तोड़कर चोरी करना कबूल किया. फरियादी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: चलती कार की छत से चोरी करने में माहिर ये बदमाश, पुलिस ने दबोचा, नगदी व गहने जब्त मुरैना में ATM मशीन से 17 लाख की चोरी, सीसीटीवी पर किया ब्लैक स्प्रे, फिर ऐसे निकाल ले गये पैसे |
इंदौर में चोरों का गिरोह एक्टिव
थाना प्रभारी जितेन यादव ने आरोपी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका एक गिरोह इंदौर और इंदौर के आसपास के क्षेत्र में इसी तरह से वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसने घटना को लेकर बताया कि वह गाड़ियों के कांच को साइकिल के छरों (लोहे के गोले) से तोड़ देता था और उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. आरोपी ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी इस तरह की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है. वहीं, पलासिया पुलिस ने भी इसी तरह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो उसका साथी बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुट गई है जल्द ही पूरे मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं.