इंदौर: देश के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में शुमार खजराना गणेश मंदिर पर इन दिनों धन वर्षा हो रही है. स्थिति यह है कि बड़ी संख्या में गणेश भक्तों ने मंदिर में न केवल विभिन्न देशों की मुद्राएं, आभूषण और तरह-तरह की कीमती सामग्री दान की है. फिलहाल 3 दिन में यहां खोली गई दान पेटियों से करीब सवा करोड़ रुपये की दान राशि प्राप्त हुई है. गिनती अभी भी जारी है.
खजराना का खुला खजाना
इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में हर 3 महीने में खोली जाने वाली दान पेटियों से प्राप्त दान राशि की गिनती का कार्य लगातार जारी है. 3 दिनों में हुई गिनती में अब तक एक करोड़ 13 लाख रुपए की राशि दान पेटियों से मिली है, वहीं कई देशों की मुद्राएं भी दान पेटियों से निकली है. इसके अलावा कुछ महिलाओं ने अपने कान के सोने के टॉप्स और घड़ियां भी दान पत्र में डाली हैं.
46 दान पेटियों में से 35 की गिनती पूरी
खजराना गणेश मंदिर में हर तीसरे महीने 46 दान पेटियों को खोला जाता है. जिसमें खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति, नगर पालिका निगम, जिला कलेक्टर कार्यालय, राजस्व विभाग के अलावा मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारी भी इस गिनती में शामिल रहते हैं. पिछले 3 दिनों से मंदिर में दान पेटियों से निकली राशि की गिनती की जा रही है. इस गिनती में अभी तक एक करोड़ 13 लाख रुपए की राशि दान पेटियों से निकल चुकी है. मंदिर में लगाई गई 46 दान पेटियों में से अभी तक 35 दान पेटियों की गिनती पूरी हो चुकी है वहीं 11 से अधिक दान पेटियों की गिनती होना बाकी है.
ढाई से 3 करोड़ पहुंचेगा आंकड़ा
अभी 11 दान पेटियों को खोला जाना बाकी है. 35 दान पेटियों से एक करोड़ 13 लाख के अलावा विदेशी करेंसी भी मिली है.इसमें अमेरिकन डॉलर, यूएई की करेंसी के अलावा कनाडा, कोरिया सहित कई देशों की विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है. इसके अलावा कुछ महिला भक्तों ने अपने कान के सोने के टॉप्स भी दान पेटियों में डाले हैं. जहां दान राशि का यह आंकड़ा ढाई से 3 करोड़ के आसपास पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: खजराना गणेश के चरणों में डॉलर, पाउंड और दिरहम, दान पेटियों से निकल रही विदेशी मुद्राएं खुल गया खजराना का खजाना, गणेशजी पर बरसा धन, नोट गिनते-गिनते थक गए लोग |
20 से ज्यादा लोग कर रहे गिनती
मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के मुताबिक "मंदिर की दान राशि पहले दिन 51 लाख, फिर 35 लाख और तीसरे दिन 27 लाख रुपये दान में प्राप्त हुए. फिलहाल मंदिर में 20 से अधिक कर्मचारी दान राशि की गिनती में जुटे हुए हैं. आगे की शेष रकम को गिनने का कार्य जारी है. उन्होंने बताया खजराना गणेश मंदिर में मध्य प्रदेश शासन के नियम अनुसार प्रबंध समिति इस धनराशि के अलावा मंदिर के तमाम धार्मिक क्रियाकलापों को लेकर निर्णय लेती है एवं प्राप्त राशि के अलावा मुद्रा एवं अन्य आभूषण भी कोष में सुरक्षित रखे जाते हैं."