ETV Bharat / state

इंदौर जू में वन्य जीवों को कूल-कूल रखने के लिए खास जतन, डाइट चार्ट पर भी खास फोकस - indore Kamala Nehru Zoo heat - INDORE KAMALA NEHRU ZOO HEAT

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में वन्य जीवों को भीषण गर्मी से बचाने के इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं. इसके साथ ही जानवरों की डाइट में भी बदलाव किया गया है.

INDORE KAMALA NEHRU ZOO
इंदौर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 5:24 PM IST

इंदौर जू में वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए खास जतन

इंदौर। इंदौर व आसपास के जिलों में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. वन्य जीवों के पिंजरों सहित खानपान को लेकर विशेष प्लान बनाया गया है. आगामी दिनों में होने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय प्रबंधन द्वारा बाड़ों और पिंजरों में कृत्रिम वॉटर बॉडीज बनाई गई हैं. कई जगह ग्रीन शेड लगाए जा रहे हैं.

बड़े जानवरों के बाड़ों में कूलर लगाए

बड़े जानवरों के पिंजरों और बाड़ों में कूलर लगाए गए हैं. जानवरों को गर्म हवाओं से बचाने के लिए फव्वारे लगाने की तैयारी है. धूप से बचाव के लिए पिंजरों के आसपास ग्रीन नेट और घास के पर्दे लगाये जा रहे हैं. पक्षियों को ठंडक पहुंचाने के लिए खस के पट्टे भी लगाए जा रहे हैं. इन पर्दों पर पानी का लगातार छिड़काव किया जाएगा. टाइगर को गर्मी बहुत ज्यादा लगती है. इसलिए टाइगर के क्षेत्र में ठंडक पर्याप्त बनी रहे, इसके लिए विशेष कोशिशें की जा रही हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन ने सबसे ज्यादा इंतजाम रेप्टाइल्स को लेकर किए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को दिया जन्म, Video में देखें नन्हें मेहमानों की अठखेलियां

एनिमल एक्सचेंज के तहत इंदौर जू में आए यलो एनाकोंडा और कई दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव

जानवरों को डाइट में मिलेगा लिक्विड खाना

चिड़ियाघर प्रबंधन ने वन्य प्राणियों की डाइट में भी बदलाव किया है. गर्मी के मौसम में इन्हें एनर्जी वाला लिक्विड खाना ज्यादा मात्रा में दिया जाएगा. क्योंकि गर्मी के मौसम में खाली पेट रहने और गर्माहट से जानवरों के उग्र होने का खतरा रहता है. इसलिए खानपान को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्राणी संग्रहालय में मौजूद बड़े जानवर जिसमें शेर, बाघ, तेंदुए, भालू, सांभर आदि जानवरों के पिंजरों में कूलर लगाए गए हैं. कूलर के अलावा पिंजरों में फव्वारे भी लगाए गए हैं. टाइगर व भालू आदि जानवरों के लिए पानी में बैठने का इंतजाम भी किया गया है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि गर्मी का प्रकोप ज्यादा होने पर कूलर की संख्या बढ़ाई जाएगी.

इंदौर जू में वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए खास जतन

इंदौर। इंदौर व आसपास के जिलों में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. वन्य जीवों के पिंजरों सहित खानपान को लेकर विशेष प्लान बनाया गया है. आगामी दिनों में होने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय प्रबंधन द्वारा बाड़ों और पिंजरों में कृत्रिम वॉटर बॉडीज बनाई गई हैं. कई जगह ग्रीन शेड लगाए जा रहे हैं.

बड़े जानवरों के बाड़ों में कूलर लगाए

बड़े जानवरों के पिंजरों और बाड़ों में कूलर लगाए गए हैं. जानवरों को गर्म हवाओं से बचाने के लिए फव्वारे लगाने की तैयारी है. धूप से बचाव के लिए पिंजरों के आसपास ग्रीन नेट और घास के पर्दे लगाये जा रहे हैं. पक्षियों को ठंडक पहुंचाने के लिए खस के पट्टे भी लगाए जा रहे हैं. इन पर्दों पर पानी का लगातार छिड़काव किया जाएगा. टाइगर को गर्मी बहुत ज्यादा लगती है. इसलिए टाइगर के क्षेत्र में ठंडक पर्याप्त बनी रहे, इसके लिए विशेष कोशिशें की जा रही हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन ने सबसे ज्यादा इंतजाम रेप्टाइल्स को लेकर किए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को दिया जन्म, Video में देखें नन्हें मेहमानों की अठखेलियां

एनिमल एक्सचेंज के तहत इंदौर जू में आए यलो एनाकोंडा और कई दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव

जानवरों को डाइट में मिलेगा लिक्विड खाना

चिड़ियाघर प्रबंधन ने वन्य प्राणियों की डाइट में भी बदलाव किया है. गर्मी के मौसम में इन्हें एनर्जी वाला लिक्विड खाना ज्यादा मात्रा में दिया जाएगा. क्योंकि गर्मी के मौसम में खाली पेट रहने और गर्माहट से जानवरों के उग्र होने का खतरा रहता है. इसलिए खानपान को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्राणी संग्रहालय में मौजूद बड़े जानवर जिसमें शेर, बाघ, तेंदुए, भालू, सांभर आदि जानवरों के पिंजरों में कूलर लगाए गए हैं. कूलर के अलावा पिंजरों में फव्वारे भी लगाए गए हैं. टाइगर व भालू आदि जानवरों के लिए पानी में बैठने का इंतजाम भी किया गया है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि गर्मी का प्रकोप ज्यादा होने पर कूलर की संख्या बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.