इंदौर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चित रहते हैं. इस बार कैलाश विजयवर्गीय अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि एक गाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हैं. मंगलवार को परंपरागत झांकी मार्ग में कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने एक अनोखा गीत गाया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
झांकी समारोह में शामिल हुए कैलाश विजयवर्गीय
अनंत चतुर्दशी के दिन यानि की मंगलवार को देशभर में गणेश विसर्जन किया गया है. इस दौरान हर राज्य और शहर में भगवान गणेश की झांकी निकालकर अगल बरसे आने का वादा लेकर धूमधाम से बप्पा को विदाई दी गई. इसी तरह मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी बहुत धूमधाम से अनंत चतुर्दशी का उत्सव मनाया गया. गणेश विसर्जन के चल समारोह को लेकर इंदौर में परंपरागत झांकियां निकलती है. इसी में शामिल होने कैलाश विजयवर्गीय हर साल आते हैं.
यहां पढ़ें... कैलाश विजयवर्गीय का ममता बनर्जी पर तंज, कहा- इस्तीफे से पश्चिम बंगाल का होगा भला अब कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर कौन? इस बयान के जरिए समझना होगा आसान |
विजयवर्गीय के गीत ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
इसी कड़ी में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में शिरकत की. यहां एक मंच के माध्यम से उन्होंने अलग-अलग तरह के देशभक्ति गीत गाए. इस दौरान एक गीत उनका खूब सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत के दौरान 'हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान खत्म करेंगे पाकिस्तान की लाइन को गाया.' इस गीत को सुनकर वहां मौजूद नेता सहित जनता भी उनका साथ दिया और जमकर झूमे. उन्होंने तकरीबन 1 से 2 बार इस तरह की लाइन को गाया, इसके बाद उन्होंने इस देश का क्या कहना के गीत की वापस से शुरुआत की. जिस समय कैलाश विजयवर्गीय ने अपने देशभक्ति गीत में इन लाइनों को जोड़ा, उसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.