ETV Bharat / state

इंदौर में जज के दस साल के बच्चे को लगा करंट, विद्युत मंडल के कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज - Indore Judge Son Got electric shock

इंदौर में एक जज के 10 साल के बेटे को बिजली का करंट लगने का मामला सामने आया है. प्रारंभिक तौर पर लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. वहीं, अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है.

INDORE JUDGE SON GOT ELECTRIC SHOCK
जज के दस साल के बच्चे को लगा करंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 8:27 PM IST

इंदौर: इंदौर के पढरीनाथ थाना क्षेत्र में सनावद में पदस्थ एक जज के 10 साल के बेटे को बिजली का करंट लग गया. करंट लगने के कारण उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, इस पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इंदौर में जज के दस साल के बच्चे को लगा करंट (ETV Bharat)

पूरा मामला इंदौर के पढरीनाथ थाना क्षेत्र का है

पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में सनावद में पदस्थ जज मोहम्मद असलम देहलवी की शिकायत पर विद्युत विभाग से संबंधित लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि जज के 10 साल के बच्चे मोहम्मद अरशान देहलवी को अचानक करंट लग गया. दरअसल, 15 अगस्त की शाम को बच्चा अचानक खेलते हुए मकान की दूसरी मंजिल पर गया और वहां पर बिजली की लाइन से टकरा गया. इस दौरान जैसे ही 10 साल के बच्चे को बिजली का करंट लगा उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. इसके बाद इस पूरे मामले में परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पढरीनाथ पुलिस को की और पुलिस ने पूरे ही मामले में लापरवाही बरतने वाले लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

गोली का जवाब देगा बुलडोजर, राजस्व अमले पर की थी फायरिंग, अब प्रशासन बना सिंघम

इंदौर नगर निगम ने घर के सामने बनी दुकान तोड़ी तो आहत बुजुर्ग ने कर लिया सुसाइड

आमतौर पर पुलिस ऐसे मामलों में काफी लंबी जांच करती है उसके बाद लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करती है, लेकिन जिस बच्चे को करंट लगा उसके पिता जज थे जिसके चलते पुलिस ने तुरंत विद्युत मंडल के कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया अब पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.

इंदौर: इंदौर के पढरीनाथ थाना क्षेत्र में सनावद में पदस्थ एक जज के 10 साल के बेटे को बिजली का करंट लग गया. करंट लगने के कारण उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, इस पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इंदौर में जज के दस साल के बच्चे को लगा करंट (ETV Bharat)

पूरा मामला इंदौर के पढरीनाथ थाना क्षेत्र का है

पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में सनावद में पदस्थ जज मोहम्मद असलम देहलवी की शिकायत पर विद्युत विभाग से संबंधित लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि जज के 10 साल के बच्चे मोहम्मद अरशान देहलवी को अचानक करंट लग गया. दरअसल, 15 अगस्त की शाम को बच्चा अचानक खेलते हुए मकान की दूसरी मंजिल पर गया और वहां पर बिजली की लाइन से टकरा गया. इस दौरान जैसे ही 10 साल के बच्चे को बिजली का करंट लगा उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. इसके बाद इस पूरे मामले में परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पढरीनाथ पुलिस को की और पुलिस ने पूरे ही मामले में लापरवाही बरतने वाले लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

गोली का जवाब देगा बुलडोजर, राजस्व अमले पर की थी फायरिंग, अब प्रशासन बना सिंघम

इंदौर नगर निगम ने घर के सामने बनी दुकान तोड़ी तो आहत बुजुर्ग ने कर लिया सुसाइड

आमतौर पर पुलिस ऐसे मामलों में काफी लंबी जांच करती है उसके बाद लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करती है, लेकिन जिस बच्चे को करंट लगा उसके पिता जज थे जिसके चलते पुलिस ने तुरंत विद्युत मंडल के कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया अब पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.