इंदौर। क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैचों पर लगने वाले सट्टे को लेकर एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक बिल्डिंग के फ्लैट में कुछ युवा अवैध तरीके से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. क्राइम ब्रांच ने 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये युवा ऑनलाइन तरीके से आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. बड़ी संख्या में मोबाइल और इलेक्ट्रानिक गैजेट्स भी जब्त किए हैं.
ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ युवकों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन तरीके से आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिलक नगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 136 की फ्रेंड बिल्डिंग में अवैध तरीके से ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बिल्डिंग के एक फ्लैट पर कार्रवाई की. यहां से माधव बंसल ,तीर्थ सैनी, नितिन, राहुल ,देवेंद्र , विशाल, लक्ष्य और अंकित को पकड़ा है.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त
क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं. इसी के साथ आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड के साथ ही बड़ी मात्रा में अलग-अलग बैंकों की पासबुक भी पुलिस ने जब्त की हैं. पकड़े गए आरोपी आईपीएल में दिल्ली ओर कोलकाता के मैच पर सट्टा संचालित कर रहे थे
डायरी में मिला हिसाब-किताब
पकड़े गए आरोपियों के पास से एक डायरी भी मिली है जिसमें बड़े स्तर पर आईपीएल सट्टे से संबंधित हिसाब-किताब लिखा हुआ है. इसी के साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी पुलिस ने बरामद किया है और उसके बारे में भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: ऑनलाइन लिंक के जरिए IPL मैच का सट्टा हो रहा था संचालित, धरे गये 3 सटोरिए Jabalpur Bulldozer Action: जबलपुर के सटोरिए दिलीप खत्री की 3 करोड़ की इमारत पर चला बुलडोजर |
विदेशी कनेक्शन की भी जानकारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक " पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों की लिंक विदेश से भी सामने आ रही है. जिसके बारे के पूछताछ की जा रही है. इस मामले में कुछ और कार्रवाई पुलिस के द्वारा आने वाले दिनों में की जा सकती है".