इंदौर : शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर का जॉब करने वाली युवती की मौत से सनसनी फैल गई. पुलिस को जांच में पता चला है कि युवती ने बुधवार रात 9 बजे ग्वालियर में रहने वाली अपनी मां से बात की थी. इसके बाद एक घंटे बाद जब युवती की मां ने पलटकर कॉल किया तो उसने रिसीव नहीं किया. कुछ देर बाद हॉस्टल में साथ रहने वाली एक युवती मौके पर पहुंची तो वह उसका शव बाथरूम के गेट पर पड़ा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी
युवती को बेसुध पड़ा देख उसकी सहेली ने उसे हिलाया-डुलाया, जब कोई हरकत नहीं हुई तो युवती बहुत घबरा गई. सहेली ने तुरंत इसकी जानकारी लसूडिया पुलिस थाने को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. लेकिन मामला पुलिस को भी संदिग्ध लग रहा है. बताया जाता है कि युवती ने 3 दिन पहले ही इंटीरियर डिजाइनर कंपनी में नौकरी ज्वाइन की थी. युवती का जन्मदिन दो दिसंबर को था लेकिन उसने इसकी पार्टी को रविवार को देने की जानकारी सहेलियों को दी थी.
- बैतूल में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों को घर पर मिला शव, पति की मौत के बाद रह रही थी अकेली
- युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी व मौसेरा भाई हिरासत में, परिजनों का आरोप- प्रेम प्रसंग में मर्डर
युवती के मोबाइल फोन की कॉल रिकॉर्डिंग की जांच करेगी पुलिस
पुलिस ने मौके से युवती का मोबाइल फोन जब्त किया है. युवती की सहेली से पुलिस विस्तार से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही मोबाइल फोन की कॉल रिकॉर्डिंग भी निकाली जा रही है. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि कंपनी में नौकरी ज्वाइन करने के बाद उसकी क्या गतिविधिया थीं. कंपनी के जिम्मेदारों से भी पुलिस बात करेगी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है."