इंदौर। एक बार फिर यहां लव जेहाद का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पीड़ित के बयानों के आधार पर जांच कर रही है.उसके बाद ही कई धाराओं में पुलिस प्रकरण दर्ज करेगी. लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली 2 बच्चों की मां एक वर्ग विशेष युवक के प्रेम जाल में फंस गई. महिला ने आरोप लगाया है कि प्रेम के नाम पर युवक ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए और शादी का आश्वासन दिया. लेकिन इसी दौरान युवक की गंदी नजर महिला की नाबालिग बेटी पर गई और उसने नाबालिग से शादी करने का दबाव डाला. युवक द्वारा प्रताड़ित करने पर महिला ने सुसाइड की कोशिश की और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ति कराया गया है.
क्या है लव जिहाद का मामला
मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. क्षेत्र में रहने वाली दो बच्चों की मां पास में ही रहने वाले वर्ग विशेष के युवक लक्की के प्रेम जाल में फंस गई. इस दौरान दस साल छोटे युवक लक्की ने खुद को हिंदू बताया और महिला से दोस्ती की. इस दौरान युवक ने महिला को फंसाकर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसके अश्लील वीडियो भी बनाए. उसने महिला को यह भी आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा.
लक्की नहीं अब्बास नाम है युवक का
इसी दौरान महिला को जानकारी लगी कि जिस युवक लक्की ने हिंदू नाम बताकर उससे दोस्ती की है वह उसका फर्जी नाम है बल्कि उसका असली नाम अब्बास है और वह खजराना का रहने वाला है. फिलहाल जब पीड़िता ने विरोध किया तो युवक लक्की ने पीड़िता को यह धमकी दी कि उसके पास अश्लील फोटो और वीडियो मौजूद हैं जिसे वो वायरल कर देगा. इस दौरान यह भी धमकी दी कि उसकी नाबालिग बेटी के भी कुछ फोटो और वीडियो उसके पास मौजूद हैं और यदि वह उसकी नाबालिग बेटी की शादी उससे कर देगी तो वह उन फोटो और वीडियो को वायरल नहीं करेगा.
लसूड़िया थाने में की थी शिकायत
युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पिछले दिनों लसूड़िया पुलिस थाने में की थी. लेकिन लसूड़िया पुलिस ने मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर युवक लक्की उर्फ अब्बास महिला को और परेशान करने लगा.
पीड़ित महिला ने खाया जहर
पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने अपने ही घर में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान पीड़िता की नाबालिग बेटी घर पर आ गई और गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अपनी मां को निजी अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है. इधर इस पूरे मामले की जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर आरोपी लक्की उर्फ अब्बास के खिलाफ लव जेहाद सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की.
क्या कहना है पुलिस का
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है और प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि वर्ग विशेष का युवक महिला के घर के ही आसपास रहता था और वह महिला से तकरीबन 10 साल छोटा है. लेकिन उसके बाद भी महिला और युवक के बीच नजदीकियां बढ़ गई और उसके बाद यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है. फिलहाल मामले में पीड़िता के बयानों के आधार पर आगे जांच कर संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपी लक्की उर्फ अब्बास के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा.