इंदौर: सोमवार को एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक भीषण रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर रंगोली बना रही दो लड़कियों को टक्कर मार दी. दोनों लड़कियों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, घटना का पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
आरोपी को पकड़कर पुलिस को दी सूचना
इंदौर में एरोड्रम थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में दो लड़कियां घर के बाहर रंगोली बना रही थीं. तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर दोनों लड़कियों को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एक 13 वर्षीय नाबालिग और दूसरी 21 साल की दोनों लड़कियां घायल हो गईं. वहीं सारा मंजर घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों बहनों को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है. दोनों लड़कियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. दोनों घायल लड़कियां आपस में बहन है.
ये भी पढ़ें एक झपकी ने तबाह किया परिवार, सागर में कंटेनर से टकराकर कार के परखच्चे उड़े लपटें इंदौर रतलाम ट्रेन को धू धू कर जलाती, तभी लोको पायलट की चालाकी ने बर्निंग ट्रेन बनने से बचाया |
एडिशनल डीसीपी ने क्या कहा?
दुर्घटना के फौरन बाद घटना स्थल पर आस-पास के लोग पहुंच गए. वहां मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और एरोड्रम पुलिस को सूचना दी. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने कहा कि कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि घायल दोनों बहनों की हालत स्थिर है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.