ETV Bharat / state

इंदौर में बीआरटीएस कॉरिडोर में अब प्रदूषण मुक्त सफर, दौड़ रहीं 70 इलेक्ट्रिक और 180 सीएनजी बसें - Indore Green Fuel Transportation - INDORE GREEN FUEL TRANSPORTATION

इंदौर शहर में अलग-अलग एक दर्जन रूट पर 70 इलेक्ट्रिक और 180 सीएनजी बसें चलाई जा रही हैं. बीआरटीएस कॉरिडोर में सभी डीजल बसों को इन बसों से रिप्लेस कर दिया गया है. इलेक्ट्रिक बसों की बदौलत अब इंदौर का बीआरटीएस कॉरिडोर देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी कॉरिडोर बन गया है.

INDORE GREEN FUEL TRANSPORTATION
इंदौर शहर में 70 इलेक्ट्रिक और 180 सीएनजी बसें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 8:12 PM IST

इंदौर: प्रदूषण को कम करने के लिए अब ग्रीन फ्यूल आधारित ई परिवहन ही एकमात्र विकल्प है. यही वजह है कि देश के तमाम बड़े शहरों में अब इलेक्ट्रिक बसों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसी कड़ी में स्वच्छ शहर इंदौर ने भी बाजी मारी है. जहां ग्रीन मोबिलिटी बीआरटीएस कॉरिडोर पर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस की करीब 70 इलेक्ट्रिक बसें तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ दौड़ रही हैं.

70 इलेक्ट्रिक और 180 सीएनजी बसें

केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत इंदौर शहर में अलग-अलग एक दर्जन रूट पर 70 इलेक्ट्रिक और 180 सीएनजी बसें चलाई जा रही हैं. इन बसों को पहले से चल रही डीजल बसों के बदले रिप्लेस किया है. इन बसों में से करीब 30 इलेक्ट्रिक बसें बीआरटीएस कॉरिडोर में चल रही हैं, जहां से डीजल बसों को पूरी तरह से रिप्लेस किया गया है. लिहाजा इलेक्ट्रिक बसों की बदौलत अब इंदौर का बीआरटीएस कॉरिडोर देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी कॉरिडोर है. इन इलेक्ट्रिक बसों की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से ग्रीन फ्यूल बसें हैं, जो एक बार में एक से डेढ़ घंटे की चार्जिंग के बाद 250 से 300 किलोमीटर का सफर करती हैं.

डेढ़ करोड़ की बस की जानें खासियत

एक इलेक्ट्रिक बस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. इस बस की खासियत है कि ये पूरी तरीके से नॉइस फ्री और पॉल्यूशन फ्री है, जो यात्रा के लिहाज से आरामदायक और सुविधाजनक भी है. 35 सीटर इन बसों में सुरक्षा के लिहाज से एब्स सिस्टम, फायर अलार्म के अलावा पैसेंजर अनाउंसमेंट और पैसेंजर पैनिक बटन के साथ यात्रियों के लिए बस में अंदर और बाहर इलेक्ट्रिक डिस्प्ले मौजूद है. यात्रा के दौरान जीपीएस की सुविधा के साथ मोबाइल चार्जिंग और रेडियो आदि की अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. दिव्यांगों के लिए बस में व्हीलचेयर के साथ बैठने की सुविधा है. इसके अलावा बस में क्यूआरआई टिकटिंग के अलावा आसान सफर की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:

भोपाल से इन 12 जिलों के लिए चलेंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, CCTV,GPS से लैस बसों की जानिए कीमत

आर्थिक राजधानी में दौड़ेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, ई-बाइक और कैब सेवाओं का भी होगा विस्तार

'न्यूनतम खर्च पर आसान सफर'

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के प्रमुख दिव्यांक सिंह बताते हैं कि "इंदौर में नॉइस फ्री और पॉल्यूशन फ्री सफर के लिहाज से इलेक्ट्रिक बसें सबसे सफल लोक परिवहन के रूप में साबित हुई हैं. इनके चार्जिंग के लिए पहले से तैयार राजीव गांधी सर्किल डिपो पर अत्याधिक चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं. यात्री संख्या के लिहाज से हर समय बीआरटीएस कॉरिडोर के हर स्टॉप पर बारी-बारी से बसें मौजूद हैं. इन बसों में न्यूनतम खर्च पर आसान सफर की बदौलत शहरी यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है उसी अनुपात में बसों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है. इन बसों में महिलाओं और छात्रों के लिए रियायती दरों पर पास की भी सुविधा है."

इंदौर: प्रदूषण को कम करने के लिए अब ग्रीन फ्यूल आधारित ई परिवहन ही एकमात्र विकल्प है. यही वजह है कि देश के तमाम बड़े शहरों में अब इलेक्ट्रिक बसों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसी कड़ी में स्वच्छ शहर इंदौर ने भी बाजी मारी है. जहां ग्रीन मोबिलिटी बीआरटीएस कॉरिडोर पर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस की करीब 70 इलेक्ट्रिक बसें तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ दौड़ रही हैं.

70 इलेक्ट्रिक और 180 सीएनजी बसें

केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत इंदौर शहर में अलग-अलग एक दर्जन रूट पर 70 इलेक्ट्रिक और 180 सीएनजी बसें चलाई जा रही हैं. इन बसों को पहले से चल रही डीजल बसों के बदले रिप्लेस किया है. इन बसों में से करीब 30 इलेक्ट्रिक बसें बीआरटीएस कॉरिडोर में चल रही हैं, जहां से डीजल बसों को पूरी तरह से रिप्लेस किया गया है. लिहाजा इलेक्ट्रिक बसों की बदौलत अब इंदौर का बीआरटीएस कॉरिडोर देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी कॉरिडोर है. इन इलेक्ट्रिक बसों की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से ग्रीन फ्यूल बसें हैं, जो एक बार में एक से डेढ़ घंटे की चार्जिंग के बाद 250 से 300 किलोमीटर का सफर करती हैं.

डेढ़ करोड़ की बस की जानें खासियत

एक इलेक्ट्रिक बस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. इस बस की खासियत है कि ये पूरी तरीके से नॉइस फ्री और पॉल्यूशन फ्री है, जो यात्रा के लिहाज से आरामदायक और सुविधाजनक भी है. 35 सीटर इन बसों में सुरक्षा के लिहाज से एब्स सिस्टम, फायर अलार्म के अलावा पैसेंजर अनाउंसमेंट और पैसेंजर पैनिक बटन के साथ यात्रियों के लिए बस में अंदर और बाहर इलेक्ट्रिक डिस्प्ले मौजूद है. यात्रा के दौरान जीपीएस की सुविधा के साथ मोबाइल चार्जिंग और रेडियो आदि की अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. दिव्यांगों के लिए बस में व्हीलचेयर के साथ बैठने की सुविधा है. इसके अलावा बस में क्यूआरआई टिकटिंग के अलावा आसान सफर की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:

भोपाल से इन 12 जिलों के लिए चलेंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, CCTV,GPS से लैस बसों की जानिए कीमत

आर्थिक राजधानी में दौड़ेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, ई-बाइक और कैब सेवाओं का भी होगा विस्तार

'न्यूनतम खर्च पर आसान सफर'

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के प्रमुख दिव्यांक सिंह बताते हैं कि "इंदौर में नॉइस फ्री और पॉल्यूशन फ्री सफर के लिहाज से इलेक्ट्रिक बसें सबसे सफल लोक परिवहन के रूप में साबित हुई हैं. इनके चार्जिंग के लिए पहले से तैयार राजीव गांधी सर्किल डिपो पर अत्याधिक चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं. यात्री संख्या के लिहाज से हर समय बीआरटीएस कॉरिडोर के हर स्टॉप पर बारी-बारी से बसें मौजूद हैं. इन बसों में न्यूनतम खर्च पर आसान सफर की बदौलत शहरी यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है उसी अनुपात में बसों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है. इन बसों में महिलाओं और छात्रों के लिए रियायती दरों पर पास की भी सुविधा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.