ETV Bharat / state

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजे की तस्करी, ट्रक में छिपाकर यूपी ले जा रहे थे 170 किलो गांजा, नारकोटिक्स टीम ने दबोचा - Ganja smuggling in Pushpa Style - GANJA SMUGGLING IN PUSHPA STYLE

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजे की सप्लाई करते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से तकरीबन 170 किलो गांजा बरामद किया है, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे से 170 किलो गांजा लाया जा रहा है.

GANJA SMUGGLING IN PUSHPA STYLE
फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजे की तस्करी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 7:48 PM IST

इंदौर : फिल्म पुष्पा में जिस तरह से चंदन को ट्रक में छुपाकर ले जाया जाता है ठीक उसी तरह की तस्करी को इंदौर पुलिस ने पकड़ा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम को इस बात की सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजे से भरा हुआ ट्रक उत्तर प्रदेश जा रहा है. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान टीम को यह सूचना मिली कि लखनादौन ललितपुर होते हुए ट्रक अयोध्या की ओर निकला है.

मछली के चारे के बीच भरा था गांजा

सूचना के आधार पर सागर के पास नेशनल हाईवे पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक ट्रक को रोका और जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो उसमें प्रारंभिक तौर पर किसी तरह की कोई नशीली सामग्री नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने जब मछली के चारे की बोरियों खंगालीं तो उनके बीच भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ पाया गया. पुलिस ने तकरीबन 170 किलो गांजा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more -

ईडी अधिकारी बनकर रिटायर्ड कर्मचारी से 39 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी, बुजुर्ग के साथ डिजिटल हाउस अरेस्ट की घटना

कहां से आई गांजी की इतनी बड़ी खेप?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रितेश रंजन ने बताया, '' मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस पूरे अभियान को चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में एक सूचना मिली थी कि गांजे को ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पकड़े गए आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गांजा वह देवगांव महाराष्ट्र से लेकर अयोध्या जा रहा था. फिलहाल वह किन लोगों से गांजे की खेप लेकर आया और किसे देने जा रहा था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.'' जोनल डायरेक्टर ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 11 कार्रवाई में 3000 किलो से अधिक का गांजा पकड़ा है, जिसकी कीमत तकरीबन साढ़े नौ करोड़ रुपए के आसपास है.

इंदौर : फिल्म पुष्पा में जिस तरह से चंदन को ट्रक में छुपाकर ले जाया जाता है ठीक उसी तरह की तस्करी को इंदौर पुलिस ने पकड़ा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम को इस बात की सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजे से भरा हुआ ट्रक उत्तर प्रदेश जा रहा है. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान टीम को यह सूचना मिली कि लखनादौन ललितपुर होते हुए ट्रक अयोध्या की ओर निकला है.

मछली के चारे के बीच भरा था गांजा

सूचना के आधार पर सागर के पास नेशनल हाईवे पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक ट्रक को रोका और जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो उसमें प्रारंभिक तौर पर किसी तरह की कोई नशीली सामग्री नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने जब मछली के चारे की बोरियों खंगालीं तो उनके बीच भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ पाया गया. पुलिस ने तकरीबन 170 किलो गांजा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more -

ईडी अधिकारी बनकर रिटायर्ड कर्मचारी से 39 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी, बुजुर्ग के साथ डिजिटल हाउस अरेस्ट की घटना

कहां से आई गांजी की इतनी बड़ी खेप?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रितेश रंजन ने बताया, '' मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस पूरे अभियान को चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में एक सूचना मिली थी कि गांजे को ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पकड़े गए आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गांजा वह देवगांव महाराष्ट्र से लेकर अयोध्या जा रहा था. फिलहाल वह किन लोगों से गांजे की खेप लेकर आया और किसे देने जा रहा था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.'' जोनल डायरेक्टर ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 11 कार्रवाई में 3000 किलो से अधिक का गांजा पकड़ा है, जिसकी कीमत तकरीबन साढ़े नौ करोड़ रुपए के आसपास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.