ETV Bharat / state

इंदौर आए विदेशी मेहमानों के साथ हो गया 'कांड', फिर पुलिस ने लूटी वाहवाही, जानिए क्या है मामला - Indore foreigners Passports found - INDORE FOREIGNERS PASSPORTS FOUND

इंदौर में रंग पंचमी की गेर को देखने के लिए नीदरलैंड से आए एक विदेशी मेहमान का पर्स गायब हो गया था. फिर विदेशी मेहमान ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. रेलवे पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सामान की तलाश शुरू की और कुछ घंटों बाद पुलिस को विदेशी मेहमानों का पर्स ट्रेन में मिल गया. इसके बाद पुलिस ने वह पर्स विदेशी मेहमान को वापस कर दिया.

indore foreigners passports found
इंदौर आए विदेशी मेहमानों के साथ हो गया 'कांड़'
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 11:30 AM IST

इंदौर। पूरे मध्यप्रदेश में हर बार की तरह इस बार भी रंग पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसी रंग पंचमी की गेर को देखने के लिए नीदरलैंड से भी कुछ लोग इंदौर पहुंचे थे. इसी दौरान एक विदेशी मेहमान का पर्स गायब हो गया. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी और जीआरपी पुलिस ने कुछ ही घंटे में उनके गुम हुए सामान को उन्हें वापस लौटा दिया.

रगपंचमी की गेर में शामिल होने इंदौर आए थे विदेशी मेहमान

दरअसल, ये मामला इंदौर का है जहां रंग पंचमी की गेर देखने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग आए थे, लेकिन इसी दौरान एक विदेशी मेहमान का पासपोर्ट गायब हो गया. इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी ने बताया कि, 30 मार्च 2024 को विदेशी नागरिक विल हेल्मस डिक्रोस व डरकीना रोटर्स निवासी नीदरलैंड अपने दोस्त शरद गोयल निवासी मुंबई के साथ जयपुर इंदौर एक्सप्रेस से इंदौर आए थे. इसी यात्रा के दौरान विदेशी मेहमान का पर्स गायब हो गया. उस पर्स में उनका पासपोर्ट, मंहगा मोबाइल व अन्य कीमती सामान रखे हुए थे.

पुलिस ने की सघन तलाशी

विदेशी मेहमान इंदौर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद घर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनका पर्स ट्रेन में ही कहीं छूट गया है. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जीआरपी को दी, जीआरपी ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कीमती सामान की तलाश शुरू की और इस मामले के लिए एक टीम लगाई गई. उसके बाद टीम द्वारा रेलवे यार्ड में खड़े जयपुर इंदौर के खाली रैक की सघन चेकिंग की गई. जहां पर विदेशी मेहमानों के सभी सामान ट्रेन में रखे थे.

ये भी पढ़ें:

गेर को यूनेस्को हेरीटेज में शामिल करने का प्रयास, CM मोहन यादव ने इंदौर में किया ऐलान

इंदौर के गेर में एक रंग जिंदगी का भी, आपको जरूर देखना चाहिए ये VIDEO

विदेशी मेहमान ने पुलिस को कहा धन्यवाद

इसके बाद पुलिस ने वह सामान विदेशी नागरिक विल हेल्मस डिक्रोस को सुपुर्द कर दिया. गुम हुए समान के मिलने पर विदेशी मेहमान विल हेल्मस डिक्रोस, डरकीना रोटर्स निवासी नीदरलैंड व उनके दोस्त शरद गोयल निवासी मुंबई ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की और धन्यवाद दिया.

इंदौर। पूरे मध्यप्रदेश में हर बार की तरह इस बार भी रंग पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसी रंग पंचमी की गेर को देखने के लिए नीदरलैंड से भी कुछ लोग इंदौर पहुंचे थे. इसी दौरान एक विदेशी मेहमान का पर्स गायब हो गया. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी और जीआरपी पुलिस ने कुछ ही घंटे में उनके गुम हुए सामान को उन्हें वापस लौटा दिया.

रगपंचमी की गेर में शामिल होने इंदौर आए थे विदेशी मेहमान

दरअसल, ये मामला इंदौर का है जहां रंग पंचमी की गेर देखने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग आए थे, लेकिन इसी दौरान एक विदेशी मेहमान का पासपोर्ट गायब हो गया. इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी ने बताया कि, 30 मार्च 2024 को विदेशी नागरिक विल हेल्मस डिक्रोस व डरकीना रोटर्स निवासी नीदरलैंड अपने दोस्त शरद गोयल निवासी मुंबई के साथ जयपुर इंदौर एक्सप्रेस से इंदौर आए थे. इसी यात्रा के दौरान विदेशी मेहमान का पर्स गायब हो गया. उस पर्स में उनका पासपोर्ट, मंहगा मोबाइल व अन्य कीमती सामान रखे हुए थे.

पुलिस ने की सघन तलाशी

विदेशी मेहमान इंदौर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद घर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनका पर्स ट्रेन में ही कहीं छूट गया है. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जीआरपी को दी, जीआरपी ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कीमती सामान की तलाश शुरू की और इस मामले के लिए एक टीम लगाई गई. उसके बाद टीम द्वारा रेलवे यार्ड में खड़े जयपुर इंदौर के खाली रैक की सघन चेकिंग की गई. जहां पर विदेशी मेहमानों के सभी सामान ट्रेन में रखे थे.

ये भी पढ़ें:

गेर को यूनेस्को हेरीटेज में शामिल करने का प्रयास, CM मोहन यादव ने इंदौर में किया ऐलान

इंदौर के गेर में एक रंग जिंदगी का भी, आपको जरूर देखना चाहिए ये VIDEO

विदेशी मेहमान ने पुलिस को कहा धन्यवाद

इसके बाद पुलिस ने वह सामान विदेशी नागरिक विल हेल्मस डिक्रोस को सुपुर्द कर दिया. गुम हुए समान के मिलने पर विदेशी मेहमान विल हेल्मस डिक्रोस, डरकीना रोटर्स निवासी नीदरलैंड व उनके दोस्त शरद गोयल निवासी मुंबई ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की और धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.