ETV Bharat / state

जानलेवा है यह सौंफ! जहरीला हरा रंग मिलाकर चमका रहे थे सौंफ, इंदौर में 4 फैक्टरियों पर छापा

Indore food adulteration : इंदौर में खाद्य विभाग ने छापा मारकर 4 फैक्टरियों से मिलावटी सौंफ जब्त की है. यहां खराब सौंफ में हरा कलर मिलाकर तैयार किया जा रहा था.

indore food department team raid
इंदौर में 4 फैक्टरियों पर छापा, हजारों क्विंटल मिलावटी सौंफ जब्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 4:57 PM IST

इंदौर में 4 फैक्टरियों पर छापा, हजारों क्विंटल मिलावटी सौंफ जब्त

इंदौर। इंदौर को चाट की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. अब कुछ मिलावटखोरों द्वारा चाट के खाद्यान्न पदार्थ में भी मिलावट की जा रही है. इसको लेकर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. जहां पर मिलावटखोरों ने खाद्य पदार्थ में डालने वाली सौंफ में हरा रंग डालकर उसे दूषित किया. खाद्य विभाग की टीम ने एक ही दिन में चार कारखाने पर दबिश देते हुए 27 हजार किलो मिलावटी सौंफ जब्त की है. संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

कारखानों पर दी दबिश

इंदौर के कई व्यंजन विदेश स्तर पर काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं. लेकिन यहां मिलावट का काम शुरू कर दिया गया है. प्रमुख व्यंजनों में डाली जाने वाली सौंफ में भी मिलावट शुरू हो गई है. इसका जीता जागता नजारा खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में सामने आया. खाद्य विभाग की टीम ने पालदा सहित धार रोड और सिरपुर पर क्षेत्र में चार फैक्ट्री पर कार्रवाई की. इस दौरान जब खाद्य विभाग की टीम ने इन कारखानों पर दबिश दी तो यहां पर जिस तरह से सौंफ को बनाया जा रहा था, उसे देखकर वे भी चौंक गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

खराब सौंफ में मिला रहे थे हरा रंग

इन जगहों पर खराब सौंफ में हरा कलर मिलाकर तैयार किया जा रहा था. इस तरह से उसमें कई और मिलावटी पदार्थ को डालकर स्वादिष्ट बनाया जा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने 34 लाख रुपए की मिलावट वाली सौंफ जब्त की है. कारखाना संचालकों के खिलाफ खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. खाद्य विभाग के अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि इसमें कई तरह की लापरवाही भी सामने आई है. इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

इंदौर में 4 फैक्टरियों पर छापा, हजारों क्विंटल मिलावटी सौंफ जब्त

इंदौर। इंदौर को चाट की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. अब कुछ मिलावटखोरों द्वारा चाट के खाद्यान्न पदार्थ में भी मिलावट की जा रही है. इसको लेकर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. जहां पर मिलावटखोरों ने खाद्य पदार्थ में डालने वाली सौंफ में हरा रंग डालकर उसे दूषित किया. खाद्य विभाग की टीम ने एक ही दिन में चार कारखाने पर दबिश देते हुए 27 हजार किलो मिलावटी सौंफ जब्त की है. संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

कारखानों पर दी दबिश

इंदौर के कई व्यंजन विदेश स्तर पर काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं. लेकिन यहां मिलावट का काम शुरू कर दिया गया है. प्रमुख व्यंजनों में डाली जाने वाली सौंफ में भी मिलावट शुरू हो गई है. इसका जीता जागता नजारा खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में सामने आया. खाद्य विभाग की टीम ने पालदा सहित धार रोड और सिरपुर पर क्षेत्र में चार फैक्ट्री पर कार्रवाई की. इस दौरान जब खाद्य विभाग की टीम ने इन कारखानों पर दबिश दी तो यहां पर जिस तरह से सौंफ को बनाया जा रहा था, उसे देखकर वे भी चौंक गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

खराब सौंफ में मिला रहे थे हरा रंग

इन जगहों पर खराब सौंफ में हरा कलर मिलाकर तैयार किया जा रहा था. इस तरह से उसमें कई और मिलावटी पदार्थ को डालकर स्वादिष्ट बनाया जा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने 34 लाख रुपए की मिलावट वाली सौंफ जब्त की है. कारखाना संचालकों के खिलाफ खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. खाद्य विभाग के अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि इसमें कई तरह की लापरवाही भी सामने आई है. इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Feb 3, 2024, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.