ETV Bharat / state

पुणे से उज्जैन जा रहा था लड़का, इंदौर में बीच सड़क पर मारी गई गोली, बेलगाम क्रिमिनल - indore firing on youth - INDORE FIRING ON YOUTH

इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र के पुणे से आए एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया.

indore firing on youth
इंदौर में भरी सड़क पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 1:08 PM IST

इंदौर। महाराष्ट्र के पुणे से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए युवक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. वारदात के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. मल्हरगंज थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के मुताबिक गणेश मंतानकर निवासी पुणे महाराष्ट्र के युवक पर गोली चलाई गई. उसकी हालत गंभीर है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हमलवारों की तलाश में पुलिस जुटी है.

पीड़ित युवक वाहन का इंतजार कर रहा था

बताया जाता है कि बदमाशों ने कार से उतरे और इसके बाद रोड के किनारे वाहन का इंतजार कर रहे गणेश पर अचानक फायरिंग कर दी. गोली सीधे गणेश के पैर में जा लगी, जिस कारण गणेश घायल हो गया. उसके साथ में एक अन्य साथी भी मौजूद था, जो घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस का कहना है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है. अचानक से हुई गोलीकांड की घटना से घायल दहशत में है.

ALSO READ:

घर में घुसकर युवती को गोली मारने वाला प्रेमी गुना से गिरफ्तार, एक तरफा प्यार में 'पागल' था युवक

315 बोर की बंदूक से चलती कार में फायर, लोगों की जान खतरे में डालने पर पुलिस ने सिखाया सबक

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

वारदात के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. पुलिस के अनुसार गणेश महाकाल के दर्शन करने के लिए अपने दोस्त के साथ इंदौर से उज्जैन जा रहा था. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम इसके पहले भी सामने आ चुके हैं.

इंदौर। महाराष्ट्र के पुणे से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए युवक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. वारदात के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. मल्हरगंज थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के मुताबिक गणेश मंतानकर निवासी पुणे महाराष्ट्र के युवक पर गोली चलाई गई. उसकी हालत गंभीर है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हमलवारों की तलाश में पुलिस जुटी है.

पीड़ित युवक वाहन का इंतजार कर रहा था

बताया जाता है कि बदमाशों ने कार से उतरे और इसके बाद रोड के किनारे वाहन का इंतजार कर रहे गणेश पर अचानक फायरिंग कर दी. गोली सीधे गणेश के पैर में जा लगी, जिस कारण गणेश घायल हो गया. उसके साथ में एक अन्य साथी भी मौजूद था, जो घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस का कहना है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है. अचानक से हुई गोलीकांड की घटना से घायल दहशत में है.

ALSO READ:

घर में घुसकर युवती को गोली मारने वाला प्रेमी गुना से गिरफ्तार, एक तरफा प्यार में 'पागल' था युवक

315 बोर की बंदूक से चलती कार में फायर, लोगों की जान खतरे में डालने पर पुलिस ने सिखाया सबक

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

वारदात के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. पुलिस के अनुसार गणेश महाकाल के दर्शन करने के लिए अपने दोस्त के साथ इंदौर से उज्जैन जा रहा था. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम इसके पहले भी सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Jun 27, 2024, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.