इंदौर। महाराष्ट्र के पुणे से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए युवक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. वारदात के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. मल्हरगंज थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के मुताबिक गणेश मंतानकर निवासी पुणे महाराष्ट्र के युवक पर गोली चलाई गई. उसकी हालत गंभीर है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हमलवारों की तलाश में पुलिस जुटी है.
पीड़ित युवक वाहन का इंतजार कर रहा था
बताया जाता है कि बदमाशों ने कार से उतरे और इसके बाद रोड के किनारे वाहन का इंतजार कर रहे गणेश पर अचानक फायरिंग कर दी. गोली सीधे गणेश के पैर में जा लगी, जिस कारण गणेश घायल हो गया. उसके साथ में एक अन्य साथी भी मौजूद था, जो घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस का कहना है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है. अचानक से हुई गोलीकांड की घटना से घायल दहशत में है.
ALSO READ: घर में घुसकर युवती को गोली मारने वाला प्रेमी गुना से गिरफ्तार, एक तरफा प्यार में 'पागल' था युवक 315 बोर की बंदूक से चलती कार में फायर, लोगों की जान खतरे में डालने पर पुलिस ने सिखाया सबक |
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
वारदात के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. पुलिस के अनुसार गणेश महाकाल के दर्शन करने के लिए अपने दोस्त के साथ इंदौर से उज्जैन जा रहा था. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम इसके पहले भी सामने आ चुके हैं.