इंदौर। रविवार शाम को दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने शपथ ली. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली उसके बाद अलग-अलग शहरों में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न मनाया गया. इसी तरह इंदौर में भी आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान आतिशबाजी के कारण भाजपा कार्यालय में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
आतिशबाजी के दौरान हुआ हादसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार को देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली गई. जैसे ही दिल्ली में पीएम मोदी ने शपथ ली, उसके बाद इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने जमकर बीजेपी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की. इसी दौरान आतिशबाजी के कारण भाजपा कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 7 पानी के टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: मोदी 3.0 में मंत्री बने शिवराज, सिंधिया और वीरेन्द्र खटीक, इसलिए मिली मंत्रिमंडल में जगह |
ऊपरी मंजिल पर रखा था पार्टी का सामान
बता दें कि, घटना के समय भाजपा कार्यालय पर कई कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद थे, लेकिन अचानक हुए घटनाक्रम के कारण सभी ने कार्यालय से दूर हटकर अपनी जान बचाई. इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. इस आगजनी के पीछे की संभावना यह जताई जा रही है कि कार्यकर्ताओं के द्वारा जिस तरह से आतिशबाजी की जा रही थी उसके कारण कोई पटाखा बीजेपी कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर रखे हुए सामान में जा गिरा और उसके बाद आग लग गई. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर फर्नीचर सहित झंडे और बैनर का सामान रखा हुआ था, जो कि पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया.