इंदौर। शहर के राधा स्वामी सत्संग परिसर में मंगलवार की रात आग लग गई. फिलहाल जैसे ही आग लगने की घटना की जानकारी लगी मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल पूरे ही घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
सूखी घास में लगी आग
घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है. तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग परिसर में सूखी घास में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते पूरे कैंपस में आग फैल गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग की घटना पर काबू पाया.बताया जाता है कि यह घास पास ही बनी गौशाला के गायों के लिए रखी गई थी.
ये भी पढ़ें: |
गौशाला में नहीं हुआ नुकसान
बता दें जिस जगह पर सूखी घास रखी थी उसके कुछ ही दूरी पर गौशाला भी बनी हुई थी लेकिन गौशाला में किस तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहां पर बंधे मवेशियों को तुरंत राधा स्वामी परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने दूसरी जगह शिफ्ट किया.वहीं दमकल विभाग ने तकरीबन 5 से 7 पानी के टैंकरों के माध्यम से आग की घटना पर काबू पाया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जन हानि की सूचना नहीं है.आग किन कारणों के चलते लगी इसको लेकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है.