इंदौर : इन दिनों देश के आधे से अधिक हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में ठंडे पानी से स्नान करना बहुत कष्टकारी होता है. लेकिन बॉलीवुड में एक अभिनेत्री ऐसी भी हैं, जो सर्दी के मौसम में भी ठंडे पानी से ही स्नान करती हैं. हालांकि मुंबई में ठंड नहीं पड़ती लेकिन फिर भी वह गीजर का इस्तेमाल नहीं करती. बिजली बचाने का जुनून ऐसा कि ये अभिनेत्री बगैर प्रेस के कपड़े पहनती हैं. फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा ने लोगों को भी गर्म पानी छोड़कर ठंडे पानी से नहाने की सलाह दी है.
सभी को मिलकर ऊर्जा संरक्षण पर ध्यान देना होगा
दिया मिर्जा ने बताया "ऊर्जा संरक्षण के लिए जो हो सकता है, वह करना चाहिए." दिया मिर्जा ने इंदौर पहुंचकर सोलरमैन प्रोफेसर चेतन सोलंकी के 11 सालों में एक करोड़ घरों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के अभियान का समर्थन करते हुए कहा "पर्यावरण की दिशा में हमें सबसे पहले ऊर्जा संरक्षण पर ध्यान देना होगा, जिसके लिए वह 2018 से 'सोलरमैन' प्रोफेसर चेतन सोलंकी के साथ ऊर्जा संरक्षण का अभियान चला रही हैं." इस दौरान दिया मिर्जा ने कहा "वे अपने घर में ऊर्जा की बचत के लिए गर्म पानी के स्थान पर ठंडे पानी से नहाती हैं और अब इसकी उन्हें आदत पड़ गई है. चाहे कितनी भी सर्दी हो, वह अब ऊर्जा संरक्षण के लिए गर्म पानी का उपयोग नहीं करती."
- खेतों में पैदा होगी बंपर बिजली, सरकार बढ़ा रही किसानों की ताकत, ग्वालियर चंबल से नई शुरुआत
- स्वच्छता में अव्वल इंदौर को सोलर सिटी बनाने का टारगेट, अभियान शुरू, क्या है योजना और क्या मिलेगा लाभ
कपड़ों पर प्रेस करने की जरूरत ही नहीं पड़ती
फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा ने कहा "जब उन्हें शूटिंग पर जाना होता है तब वे अपने कपड़े रात में ही हैंगर पर लटका देती हैं. सुबह तक वह सीधे हो जाते हैं तो उन्हीं कपड़ों को पहनती हैं. इससे उन्हें कपड़ों पर प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ती." गौरतलब है कि दिया मिर्जा मिस एशिया पेसिफिक रह चुकी हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल किया है. 2018 में सोलरमैन प्रोफेसर चेतन सोलंकी से मिलने के बाद दिया मिर्जा ने उनके साथ अभियान से जुड़ने का फैसला किया, जिसमें वह ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में न केवल खुद सक्रिय हैं बल्कि अभियान से जुड़कर लोगों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित भी कर रही हैं.