इंदौर : पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के पिपलिया कुमार का है. लसुड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने कहा, '' हत्याकांड को अंजाम देने वाले उत्तम वर्मा ने अपने ही बेटे राकेश का गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. राकेश पिछले 10 सालों से नशे का आदि था, उसे लेकर माता-पिता ने पहले उसे रिहैब सेंटर सहित विभिन्न जगहों पर दिखाया था लेकिन उसकी नशे की लत कम नहीं होती थी.''
नशे में मां-बाप को पीटता था
पुलिस के मुताबिक राकेश आए दिन अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट करता था और रोजाना नशे के लिए पैसों की डिमांड भी करता था, जिसके कारण बुजुर्ग दंपति काफी परेशान हो गए थे. इसी बात पर पिता पुत्र में विवाद हुआ और विवाद के बाद पिता उत्तम वर्मा ने राकेश का गला घोंटकर उसे मार डाला.
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
अचानक हुई मौत की जानकारी जब पड़ोसियों के माध्यम से पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने राकेश का पोस्टमॉर्टम करवाया. इसके बाद पूरे मामले में जांच पड़ताल की गई, जिसमें जिसमें गला घोंटे जाने की पुष्टि हुई. पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पिता उत्तम वर्मा को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक तौर पर हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले पिता द्वारा यही बताया जा रहा है कि बेटे की नशे की लत के कारण रोजाना विवाद होते थे और घटना वाले दिन भी विवाद के बाद ये सब हो गया.