ETV Bharat / state

खतरनाक एमडी ड्रग्स के साथ धरे गये 2 आरोपी, राजस्थान से जुड़े हैं तार - INDORE CRIME NEWS

नारकोटिक्स पुलिस ने दो लोगों को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है. ये राजस्थान और प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स बेचने के आरोपी हैं.

madhya pradesh news
नारकोटिक्स विंग ने देर रात आरोपियों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 4:52 PM IST

इंदौर: नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात मादक पदार्थ के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. माना जा रहा है कि दोनों आरोपी राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थ लाते थे, जिसे इंदौर समेत अन्य जगहों पर बेचते थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मुखबिर ने दी थी सूचना

शहर में नारकोटिक्स विभाग को देर रात मुखबिर ने सूचना दी, जिसके आधार पर दो युवकों को 45 ग्राम एम डी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त एम डी ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए है. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेश चंद जैन ने कहा, "मुखबिर की सूचना के आधार पर चंदन नगर इलाके में घेराबंदी की गई थी."

मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

इन जगहों के रहने वाले हैं आरोपी

नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी ने आगे कहा, "मंदसौर निवासी आसिफ और चंदन नगर थाना क्षेत्र निवासी जावेद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 45 ग्राम एम डी ड्रग्स जब्त हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ की है. आरोपी एम डी ड्रग्स लेकर किसे सप्लाई करने आए थे, इसका पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले सावधान, भोपाल में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

'पाड़ों' की लड़ाई कराने वाले 9 लोगों के खिलाफ केस, खेल पर भीम आर्मी ने जताई थी आपत्ति

राजस्थान और मध्य प्रदेश सीमा से जुड़ा तार

डीआईजी ने कहा, "छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मादक पदार्थ को अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता था. आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थ लाते थे. हालांकि, पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इसमें संलिप्त अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा."

इंदौर: नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात मादक पदार्थ के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. माना जा रहा है कि दोनों आरोपी राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थ लाते थे, जिसे इंदौर समेत अन्य जगहों पर बेचते थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मुखबिर ने दी थी सूचना

शहर में नारकोटिक्स विभाग को देर रात मुखबिर ने सूचना दी, जिसके आधार पर दो युवकों को 45 ग्राम एम डी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त एम डी ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए है. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेश चंद जैन ने कहा, "मुखबिर की सूचना के आधार पर चंदन नगर इलाके में घेराबंदी की गई थी."

मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

इन जगहों के रहने वाले हैं आरोपी

नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी ने आगे कहा, "मंदसौर निवासी आसिफ और चंदन नगर थाना क्षेत्र निवासी जावेद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 45 ग्राम एम डी ड्रग्स जब्त हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ की है. आरोपी एम डी ड्रग्स लेकर किसे सप्लाई करने आए थे, इसका पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले सावधान, भोपाल में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

'पाड़ों' की लड़ाई कराने वाले 9 लोगों के खिलाफ केस, खेल पर भीम आर्मी ने जताई थी आपत्ति

राजस्थान और मध्य प्रदेश सीमा से जुड़ा तार

डीआईजी ने कहा, "छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मादक पदार्थ को अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता था. आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थ लाते थे. हालांकि, पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इसमें संलिप्त अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.