इंदौर: नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात मादक पदार्थ के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. माना जा रहा है कि दोनों आरोपी राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थ लाते थे, जिसे इंदौर समेत अन्य जगहों पर बेचते थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मुखबिर ने दी थी सूचना
शहर में नारकोटिक्स विभाग को देर रात मुखबिर ने सूचना दी, जिसके आधार पर दो युवकों को 45 ग्राम एम डी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त एम डी ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए है. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेश चंद जैन ने कहा, "मुखबिर की सूचना के आधार पर चंदन नगर इलाके में घेराबंदी की गई थी."
इन जगहों के रहने वाले हैं आरोपी
नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी ने आगे कहा, "मंदसौर निवासी आसिफ और चंदन नगर थाना क्षेत्र निवासी जावेद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 45 ग्राम एम डी ड्रग्स जब्त हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ की है. आरोपी एम डी ड्रग्स लेकर किसे सप्लाई करने आए थे, इसका पता लगाया जा रहा है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश सीमा से जुड़ा तार
डीआईजी ने कहा, "छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मादक पदार्थ को अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता था. आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थ लाते थे. हालांकि, पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इसमें संलिप्त अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा."