इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर कुछ लोग अवैध तरीके से सोना और कीमती रतन को छुपा कर ले जा रहे थे. सूचना पर डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अवैध सोना और विभिन्न तरह के रतन को बरामद किया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पहली करवाई डीआरआई के द्वारा इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर देर रात की गई. डीआरआई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शारजाह (दुबई) से आने वाली एक फ्लाइट में अवैध तरीके से एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में हीरे, अन्य कीमती रत्न और जेवरात लेकर आ रहा है.
दुबई से आया कीमती रत्नों का जखीरा
इसी सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. जब उनसे पूछताछ की गई तो वह अपने आपको बचाते हुए नजर आया. लेकिन जांच पड़ताल के दौरान उस व्यक्ति के पास से 40 प्राकृतिक हीरे, 670 रूबी माणिक, एक पन्ना और एक नीलम बरामद किया है. वहीं, जांच पड़ताल के दौरान यात्री के द्वारा बिना घोषित किए व ड्यूटी चुकाए रतन को विदेश से इंदौर लाया जा रहा था. बताया जाता है कि प्राकृतिक हीरे व रतन पर कीमत के लगभग पांच प्रतिशत ड्यूटी लागू होती है. वहीं, डीआरआई ने सभी रतनों को जप्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Also Read: |
कार से सोने के बिस्किट बरामद
वहीं, दूसरी कार्रवाई करते हुए डीआरआई की टीम ने बड़ी मात्रा में ढाई किलो सोना जब्त किया है. बताया जा रहा है कि सोने को अवैध रूप से इंदौर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से कहीं ले जाया जा रहा था. जब एयरपोर्ट से उतरकर युवक अवैध तरीके से सोने को लेकर कार में बैठा तो डीआरआई की टीम ने कार को रोककर जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान कार में फ्लोर के नीचे एक केबिन बनाया हुआ था. जिसके नीचे 2.253 किलो सोने के बिस्किट छुपाकर रखे थे, जिसे टीम ने बरामद कर लिया. सोने की कीमत तकरीबन एक करोड़ 63 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले डीआरआई की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.