इंदौर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सितंबर में इंदौर आएंगी. सितंबर में इंदौर आने को लेकर राष्ट्रपति द्वारा अपनी सहमती प्रदान की गई है. दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति ने इस समारोह में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है. राष्ट्रपति का यह कार्यक्रम सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है.
पूर्व में शामिल हो चुके हैं राष्ट्रपति
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का हीरक जयंती वर्ष है. ऐसे में इसे खास बनाने के लिए डीएवीवी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए डीएवीवी का दीक्षांत समारोह सितंबर के तीसरे सप्ताह में होना है. इसके लिए डीएवीवी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मुख्य अतिथि का आमंत्रण भेजा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. इससे पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विश्वविद्यालय के आयोजन में शामिल हो चुके हैं.
राष्ट्रपति कार्यालय से जारी होगी कार्यक्रम की तिथि
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 18 19 या 20 सितंबर को समारोह आयोजित करने की इच्छा जताई गई है. राष्ट्रपति कार्यालय से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमति तो प्रदान कर दी गई है. वहीं अब आयोजन की अंतिम तिथि के लिए राष्ट्रपति कार्यालय से मुहर लगना बाकी है.
Also Read: मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति की तरह मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व, मोहन यादव का बड़ा ऐलान |
छात्रों को दिए जाएंगे स्वर्ण और रजत पदक
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार, इस दीक्षांत समारोह में छात्रों को कुल 116 स्वर्ण व रजत पदक दिए जाएंगे. इसके अलावा पीएचडी करने वाले शोधार्थी उपाधि से सम्मानित होंगे. विश्वविद्यालय ने सितंबर के महीने में दीक्षांत समारोह आयोजित करने की योजना बनाई थी. विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व में भी दीक्षांत समारोह के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया था. लेकिन व्यस्तता के चलते यह नहीं हो पाया.'' वहीं, अब डीएवीवी ने राष्ट्रपति को हीरक जयंती वर्ष में आयोजित हो रहे समारोह के लिए आमंत्रित किया है.