इंदौर। शहर के भवरकुआं पुलिस थाना क्षेत्र के स्वामीनारायण मंदिर परिसर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने पिस्टल से युवक व युवती को गोली मार दी. स्वामी नारायण मंदिर परिसर में दीपक जाट और उसकी मौसेरी बहन स्नेहा जाट दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों के मंदिर में आने की सूचना उनके परिचित अभिषेक को लग गई. अभिषेक भी वहां पहुंच गया. यहां पर तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया.
विवाद बढ़ने के बाद युवक ने मारी गोली
विवाद बढ़ने के बाद अभिषेक ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और दीपक व स्नेहा पर फायरिंग कर दी. अभिषेक ने गोली इतनी पास से चलाई कि दीपक और स्नेहा को बचने का भी समय नहीं मिला. तीन फायर दीपक और स्नेहा पर अभिषेक ने किए. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखकर लोगों के बीच सनसनी फैल गई. आरोपी अभिषेक इसके बाद मंदिर के सामने एक कैंटीन में गया और वहां पर पानी पिया. इसके बाद उसने वहीं सुसाइड का प्रयास किया.
आरोपी युवक की अस्पताल में मौत
मौके पर पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो तो दीपक और स्नेहा की स्पॉट पर ही मौत हो गई थी. वहीं अभिषेक गंभीर घायल अवस्था में पड़ा था. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीपक ओरिएंटल कॉलेज में बीए का छात्र था. स्नेहा ने उसे मुलाकात करने के लिए मंदिर में बुलाया था. पूर्व में स्नेहा की बातचीत अभिषेक से होती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह बात नहीं कर रही थी. अभिषेक इंजीनियरिंग का छात्र था. स्नेहा महाराजा कॉलेज से इंजीयरिंग कर रही थी.
ALSO READ: अपने दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाता था युवक, इसलिए साजिश रचकर मार डाला गुना में विधवा बहन को जबरदस्ती ले जा रहे थे दबंग, भाई ने रोका तो मार दी गोली, मौत |
कई बिंदुओं को लेकर जांच में जुटी पुलिस
युवती इंदौर की रहने वाली थी तो वहीं दीपक आगर मालवा का रहने वाला था. गोली मारने वाला अभिषेक भी इंदौर में ही रहता था. इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है "पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. युवक और युवती की जान पहचान कैसे हुई, उसने इस तरह घटनाक्रम को क्यों अंजाम दिया, इसको भी खंगाला जा रहा है. प्रथमदृष्टया ये मामला एकतरफा इश्क का लग रहा है."