ETV Bharat / state

इंदौर में दिनदहाड़े गोलियां चलाकर हत्या करने के आरोपी को आजीवन कारावास और जुर्माना - Indore District Court - INDORE DISTRICT COURT

इंदौर जिला अदालत ने गोली मारकर हत्या की वारदात करने के मामले में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है. मामला करीब 8 साल पहले का है.

Indore District Court
गोलियां चलाकर हत्या करने के आरोपी को आजीवन कारावास व जुर्माना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 9:13 AM IST

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्‍तव ने बताया "न्‍यायालय नवम अपर सत्र न्‍यायाधीश जितेंद्र सिंह कुशवाह ने इस्‍माइल (27 वर्ष) को धारा 302 में आजीवन कारावास व 6 हजार रुपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया." अभियोजन की ओर से जिला लोक अभियोजन अधिकारी के नेतृत्‍व में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुरेंद्र सिंह वास्‍केल द्वारा की गई. प्रकरण को जघन्‍य एवं चिह्नित प्रकरण की सूची में रखा गया, जिसकी प्रतिमाह सुनवाई की गई.

8 साल पहले गोली मारकर की थी हत्या

गौरतलब है कि 14 मार्च 2016 को दोपहर लगभग 3:30 बजे समीर व उसका दोस्त फुरकान पैदल घर से फिरोज की चाय की दुकान पर गये थे. वहां पर इस्माइल व गोलू पहले से खड़े चाय पी रहे थे. इस्माइल ने ने गोलू को मजाक में भद्दी गालियां दीं. जिस पर से समीर व फुरकान ने इस्माइल को बोला कि यहां गाली मत दे, उधर चला जा. इस पर इस्माइल ने उन्‍हे गंदी गंदी गालियां दी. फिर वे वहा से चले गए. शाम को 05:45 बजे समीर एवं फुरकान दोनों मोटरसाइकिल से युरेका अस्पताल जा रहे थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीवी से अवैध संबंध के शक में साथी युवक की निर्मम हत्या, अब मिली उम्रकैद की सजा

पत्नी के सामने पति की हत्या करने वाले जेठ को आजीवन कारावास, इंदौर कोर्ट का अहम फैसला

इस्माइल ने इमरान पर चलाईं गोलियां

फिरोज की चाय की दुकान के सामने जैसे ही पहुंचे तो वहा पर इस्माइल व इमरान अपनी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर बात कर रहे थे. तभी समीर को उसके दोस्‍त फुरकान ने बाइक को इस्माइल के पास ले जाने को कहा. उन्‍होंने इस्माइल से पूछा कि वह गालियां क्यों दे रहा था. इस पर इस्माइल ने गंदी गालियां देते हुए पेंट में कमर में रखी पिस्टल दिखायी और कहा कि उसके पास हमेशा ये रखी रहती है. समर व फुरकान ने इस्माइल से बोला कि पिस्टल किसको दिखा रहा है. विवाद बढ़ने पर इस्माइल ने फुरकान पर गोली चलाई, जो फुरकान को दाहिने तरफ पसली में लगी. इसके और गोलियां चलाईं. समीर को मारने के लिए भी गोली चलाई तो वह भाग गया. इसी दौरान इमरान को भी गोली मारी गई. इमरान की मौत होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की थी.

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्‍तव ने बताया "न्‍यायालय नवम अपर सत्र न्‍यायाधीश जितेंद्र सिंह कुशवाह ने इस्‍माइल (27 वर्ष) को धारा 302 में आजीवन कारावास व 6 हजार रुपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया." अभियोजन की ओर से जिला लोक अभियोजन अधिकारी के नेतृत्‍व में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुरेंद्र सिंह वास्‍केल द्वारा की गई. प्रकरण को जघन्‍य एवं चिह्नित प्रकरण की सूची में रखा गया, जिसकी प्रतिमाह सुनवाई की गई.

8 साल पहले गोली मारकर की थी हत्या

गौरतलब है कि 14 मार्च 2016 को दोपहर लगभग 3:30 बजे समीर व उसका दोस्त फुरकान पैदल घर से फिरोज की चाय की दुकान पर गये थे. वहां पर इस्माइल व गोलू पहले से खड़े चाय पी रहे थे. इस्माइल ने ने गोलू को मजाक में भद्दी गालियां दीं. जिस पर से समीर व फुरकान ने इस्माइल को बोला कि यहां गाली मत दे, उधर चला जा. इस पर इस्माइल ने उन्‍हे गंदी गंदी गालियां दी. फिर वे वहा से चले गए. शाम को 05:45 बजे समीर एवं फुरकान दोनों मोटरसाइकिल से युरेका अस्पताल जा रहे थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीवी से अवैध संबंध के शक में साथी युवक की निर्मम हत्या, अब मिली उम्रकैद की सजा

पत्नी के सामने पति की हत्या करने वाले जेठ को आजीवन कारावास, इंदौर कोर्ट का अहम फैसला

इस्माइल ने इमरान पर चलाईं गोलियां

फिरोज की चाय की दुकान के सामने जैसे ही पहुंचे तो वहा पर इस्माइल व इमरान अपनी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर बात कर रहे थे. तभी समीर को उसके दोस्‍त फुरकान ने बाइक को इस्माइल के पास ले जाने को कहा. उन्‍होंने इस्माइल से पूछा कि वह गालियां क्यों दे रहा था. इस पर इस्माइल ने गंदी गालियां देते हुए पेंट में कमर में रखी पिस्टल दिखायी और कहा कि उसके पास हमेशा ये रखी रहती है. समर व फुरकान ने इस्माइल से बोला कि पिस्टल किसको दिखा रहा है. विवाद बढ़ने पर इस्माइल ने फुरकान पर गोली चलाई, जो फुरकान को दाहिने तरफ पसली में लगी. इसके और गोलियां चलाईं. समीर को मारने के लिए भी गोली चलाई तो वह भाग गया. इसी दौरान इमरान को भी गोली मारी गई. इमरान की मौत होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.