ETV Bharat / state

इंदौर में मुख्यमंत्री की पहल पर जिला प्रशासन जल्द शुरू कराएगा स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी - Indore library for students

दिल्ली में एक निजी कोचिंग में हुए हादसे के बाद इंदौर में बेसमेंट में चलने वाली करीब 50 लाइब्रेरी को सील कर दिया गया है. यहां पढ़ने वाले छात्रों के बीच अध्ययन की नई समस्या सामने आ गई है. अब स्टूडेंट्स की मांग पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में जिला प्रशासन की ओर से संचालित की जाने वाली लाइब्रेरी में नाममात्र के शुल्क पर छात्रों को सुविधा देने का फैसला किया है.

Indore library for students
इंदौर में प्रशासन जल्द शुरू कराएगा स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 4:44 PM IST

इंदौर। दिल्ली में हुए हादसे के बाद राज्य शासन की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत इंदौर जिले में भी बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूट के खिलाफ जांच की गई. जांच में करीब 50 से ज्यादा ऐसे हॉस्टल मिले, जो भवरकुआं क्षेत्र में बेसमेंट में संचालित किया जा रहे थे. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इन तमाम कोचिंग सेंटर को सील करवा दिया. ऐसे में अचानक छात्र-छात्राओं के सामने कोचिंग और लाइब्रेरी की सुविधा छिन गई.

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ने दिया कलेक्टर को आदेश

हाल ही में यह मामला जब मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोचिंग के छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए. लिहाजा, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अब भंवरकुआं क्षेत्र में ही रेडक्रॉस के जरिए लाइब्रेरी संचालित करने का फैसला किया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार भंवरकुआ क्षेत्र में जल्द ही लाइब्रेरी शुरू की जायेगी. इसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर नगर निगम भी रस्मअदायगी में पीछे नहीं, अस्पताल किया सील क्योंकि बेसमेंट में बना लिए मरीजों के वार्ड

दिल्ली हादसे से मुरैना में हड़कंप, कोचिंग संचालकों के चेहरे की उड़ी हवाइयां, निगम ने सील किया बेसमेंट

जल्द ही कार्ययोजना तैयार करेगा जिला प्रशासन

कलेक्टर का कहना है कि लाइब्रेरी संचालन के संबंध में विस्‍तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है. ढाई सौ से 300 छात्रों की बैठक क्षमता वाली इस लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी पठन सामग्री भी रहेगी. इसका संचालन रेडक्रास के माध्यम से किया जायेगा. बैठक में उन्होंने बारिश के मद्देनजर आम नाग‍रिकों की सुरक्षा के लिए जीर्ण-शीर्ण भवनों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए. इन भवनों पर सूचना बोर्ड भी अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे.

इंदौर। दिल्ली में हुए हादसे के बाद राज्य शासन की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत इंदौर जिले में भी बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूट के खिलाफ जांच की गई. जांच में करीब 50 से ज्यादा ऐसे हॉस्टल मिले, जो भवरकुआं क्षेत्र में बेसमेंट में संचालित किया जा रहे थे. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इन तमाम कोचिंग सेंटर को सील करवा दिया. ऐसे में अचानक छात्र-छात्राओं के सामने कोचिंग और लाइब्रेरी की सुविधा छिन गई.

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ने दिया कलेक्टर को आदेश

हाल ही में यह मामला जब मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोचिंग के छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए. लिहाजा, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अब भंवरकुआं क्षेत्र में ही रेडक्रॉस के जरिए लाइब्रेरी संचालित करने का फैसला किया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार भंवरकुआ क्षेत्र में जल्द ही लाइब्रेरी शुरू की जायेगी. इसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर नगर निगम भी रस्मअदायगी में पीछे नहीं, अस्पताल किया सील क्योंकि बेसमेंट में बना लिए मरीजों के वार्ड

दिल्ली हादसे से मुरैना में हड़कंप, कोचिंग संचालकों के चेहरे की उड़ी हवाइयां, निगम ने सील किया बेसमेंट

जल्द ही कार्ययोजना तैयार करेगा जिला प्रशासन

कलेक्टर का कहना है कि लाइब्रेरी संचालन के संबंध में विस्‍तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है. ढाई सौ से 300 छात्रों की बैठक क्षमता वाली इस लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी पठन सामग्री भी रहेगी. इसका संचालन रेडक्रास के माध्यम से किया जायेगा. बैठक में उन्होंने बारिश के मद्देनजर आम नाग‍रिकों की सुरक्षा के लिए जीर्ण-शीर्ण भवनों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए. इन भवनों पर सूचना बोर्ड भी अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.