इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसलें लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बदमाशों ने चंदर नगर क्षेत्र में सिगरेट पीने की बात को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, साथ ही चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बदमाशों ने किया चाकू से हमला
पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदननगर थाना क्षेत्र के गंगानगर में एक युवक पान की दुकान पर सिगरेट पीने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान वहां पर कुछ युवक आए और फरियादी से सिगरेट पीने के लिए मांगने लगे, जब फरियादी ने सिगरेट देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट कर दी और इसी दौरान बदमाशों में से एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से फरियादी पर हमला कर दिया जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल युवक ने थाने में दर्ज कराया मामला
जख्मी युवक जैसे तैसे वहां से निकलकर चंदन नगर थाने पर पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया. इसके बाद चंदन नगर पुलिस ने मारपीट और चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया, वहीं घटना से संबंधित कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें युवक की वहीं पर मौजूद बदमाशों के द्वारा जमकर पिटाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर भी आरोपियों को चिन्हित कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है.
आनंद यादव एडिशनल डीसीपी, इंदौर ने बताया कि "चंदर नगर में पान की दुकान पर सिगरेट पीने को लेकर लगभग 4 बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की है. जिसके चलते युवक के सिर पर चोट लगी है. इस मामले में फरियादी की शिकायत पर मारपीट सहित अन्य प्रकरणों में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के विरुद्ध अलग से भी सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है."