ETV Bharat / state

इंदौर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बेकाबू हुई युवती, नगर निगम कर्मचारी को जड़ा तमाचा - Girl slapped imc employee - GIRL SLAPPED IMC EMPLOYEE

इंदौर में अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के कर्मचारी को एक युवती ने थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उधर, पुलिस ने मारपीट कर दहशत फैलाने वाले 4 युवकों का बाजार से जुलूस निकाला.

Girl slapped imc employee
युवती ने नगर निगम कर्मचारी को जड़ा तमाचा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 4:06 PM IST

इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में इंदौर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नगर निगम स्टाफ की एक युवती से बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर युवती ने कर्मचारी को तमाचा जड दिया. कर्मी की शिकायत पर युवती के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. ये घटना मेघदूत चौपाटी के पास की है. यहां सड़क पर भी दुकानें सज गई हैं. अतिक्रमण से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद बढ़ा

मेघदूत के पास रोड पर लगी दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम का रिमूवल दस्ता पहुंचा. जब निगम कर्मियों ने एक गुमटी को हटाने की कोशिश की तो युवती ने नाराज हो गई. युवती ने निगम कर्मचारियों से बदसलूकी शुरू कर दी. युवती द्वारा तमाचा मारने की घटना वीडियो में कैद हो गई. वहीं, युवती का कहना है कि निगम कर्मी उससे बदसलूकी कर रहा था. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

मारपीट करने वाले युवकों का जुलूस निकाला

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर पुलिसकर्मी के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला. मामले के अनुसार पुलिसकर्मी गोविंद गुर्जर के बेटे ने व उसके साथियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के दौरान पुलिसकर्मी का बेटा पिस्टल लिए था. बीचबचाव करने वाली महिला के साथ भी अभद्रता की गई. इसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि वीडियो भले ही वायरल हो गया है लेकिन अभी पुलिस फरियादी के सामने आने का इंतजार कर रही है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है.

मेडिकल स्टोर संचालक को पीटा

इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर युवकों ने उत्पात मचाया और मारपीट की. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक "अखिल नामक व्यक्ति मेडिकल संचालन करते हैं. उनके यहां पर कुछ युवक नशीली दवा की गोली मांगने के लिए पहुंचे, उन्होंने मना किया तो युवकों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ कर मारपीट की गई. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है."

ALSO READ:

जबलपुर में तीन लड़कियों की गुंडागर्दी, मिलकर एक नाबालिग को मारा और वीडियो कर दिया वायरल

इंदौर में पुलिसकर्मी ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पीटा, राहगीरों को भी नहीं छोड़ा

सूने घर में घुसे चोर, पुलिस की रात्रिगश्त असरहीन

वहीं, एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "हिद्रेश गुप्ता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि वह निजी काम से घर से बाहर परिवार के साथ गए हुए थे कि तभी चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में अलमारी से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ली. फरियादी जब घर पर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी लगी. इसके बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है."

इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में इंदौर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नगर निगम स्टाफ की एक युवती से बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर युवती ने कर्मचारी को तमाचा जड दिया. कर्मी की शिकायत पर युवती के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. ये घटना मेघदूत चौपाटी के पास की है. यहां सड़क पर भी दुकानें सज गई हैं. अतिक्रमण से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद बढ़ा

मेघदूत के पास रोड पर लगी दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम का रिमूवल दस्ता पहुंचा. जब निगम कर्मियों ने एक गुमटी को हटाने की कोशिश की तो युवती ने नाराज हो गई. युवती ने निगम कर्मचारियों से बदसलूकी शुरू कर दी. युवती द्वारा तमाचा मारने की घटना वीडियो में कैद हो गई. वहीं, युवती का कहना है कि निगम कर्मी उससे बदसलूकी कर रहा था. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

मारपीट करने वाले युवकों का जुलूस निकाला

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर पुलिसकर्मी के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला. मामले के अनुसार पुलिसकर्मी गोविंद गुर्जर के बेटे ने व उसके साथियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के दौरान पुलिसकर्मी का बेटा पिस्टल लिए था. बीचबचाव करने वाली महिला के साथ भी अभद्रता की गई. इसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि वीडियो भले ही वायरल हो गया है लेकिन अभी पुलिस फरियादी के सामने आने का इंतजार कर रही है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है.

मेडिकल स्टोर संचालक को पीटा

इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर युवकों ने उत्पात मचाया और मारपीट की. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक "अखिल नामक व्यक्ति मेडिकल संचालन करते हैं. उनके यहां पर कुछ युवक नशीली दवा की गोली मांगने के लिए पहुंचे, उन्होंने मना किया तो युवकों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ कर मारपीट की गई. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है."

ALSO READ:

जबलपुर में तीन लड़कियों की गुंडागर्दी, मिलकर एक नाबालिग को मारा और वीडियो कर दिया वायरल

इंदौर में पुलिसकर्मी ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पीटा, राहगीरों को भी नहीं छोड़ा

सूने घर में घुसे चोर, पुलिस की रात्रिगश्त असरहीन

वहीं, एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "हिद्रेश गुप्ता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि वह निजी काम से घर से बाहर परिवार के साथ गए हुए थे कि तभी चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में अलमारी से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ली. फरियादी जब घर पर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी लगी. इसके बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.