ETV Bharat / state

युवकों ने इंस्टाग्राम पर महिला की आपत्तिजनक रील की वायरल, जमकर हुई मारपीट, मामला दर्ज - Indore Dispute between two parties - INDORE DISPUTE BETWEEN TWO PARTIES

इंदौर के निरंजनपुर में कुछ आरोपियों ने एक महिला के बारे में आपत्तिजन रील बनाकर वायरल कर दी. जब पीड़ितों ने इसकी शिकायत आरोपियों से की तो आरोप और उसके परिवार ने पीड़ितों के साथ की मारपीट. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

INDORE DISPUTE BETWEEN TWO PARTIES
युवकों ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 6:40 PM IST

इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक रील बनाकर डाल दी. जब इस मामले की जानकारी संबंधित पक्ष को लगी तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील डालने को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला की आपत्तिजनक रील की वायरल

लसुड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में रहने वाले शख्स के परिवार की महिला के बारे में कुछ आपत्तिजनक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर ऋतिक और अन्य लोगों ने वायरल कर दी. जब इसकी जानकारी शख्स और उसके परिवार को लोगों को लगी तो वे ऋतिक सहित अन्य लोगों से बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान ऋतिक और उसके परिजनों ने शख्स सहित उसके परिजन पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों ही पक्षों के लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए है.

पुलिस ने नहीं की उचित कार्रवाई: शिकायतकर्ता

सूचना पर पहुंची लसूडिया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं शिकायतकर्ता शख्स का कहना है कि पुलिस ने मारपीट और आपत्तिजनक रील वायरल करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जब मामले की जानकारी पुलिस को दी, तब पुलिस ने भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की. जबकि ऋतिक और उसके परिजन ने हम पर तलवार से हमला किया, लेकिन पुलिस ने नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

यहां पढ़ें...

जम्मू तवी एक्सप्रेस में भिड़े अवैध वेंडर्स, मारपीट के दौरान चले चाकू, 3 लोग घायल, यात्रियों में दहशत

रतलाम में महिला को गैंगरेप के बाद पीट-पीटकर की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जांच के तत्थों के आधार पर धाराओं में होगा इजाफा

पुलिस का कहना है कि पूरे ही मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर धाराओं में इजाफा कर लिया जाएगा.

इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक रील बनाकर डाल दी. जब इस मामले की जानकारी संबंधित पक्ष को लगी तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील डालने को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला की आपत्तिजनक रील की वायरल

लसुड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में रहने वाले शख्स के परिवार की महिला के बारे में कुछ आपत्तिजनक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर ऋतिक और अन्य लोगों ने वायरल कर दी. जब इसकी जानकारी शख्स और उसके परिवार को लोगों को लगी तो वे ऋतिक सहित अन्य लोगों से बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान ऋतिक और उसके परिजनों ने शख्स सहित उसके परिजन पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों ही पक्षों के लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए है.

पुलिस ने नहीं की उचित कार्रवाई: शिकायतकर्ता

सूचना पर पहुंची लसूडिया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं शिकायतकर्ता शख्स का कहना है कि पुलिस ने मारपीट और आपत्तिजनक रील वायरल करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जब मामले की जानकारी पुलिस को दी, तब पुलिस ने भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की. जबकि ऋतिक और उसके परिजन ने हम पर तलवार से हमला किया, लेकिन पुलिस ने नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

यहां पढ़ें...

जम्मू तवी एक्सप्रेस में भिड़े अवैध वेंडर्स, मारपीट के दौरान चले चाकू, 3 लोग घायल, यात्रियों में दहशत

रतलाम में महिला को गैंगरेप के बाद पीट-पीटकर की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जांच के तत्थों के आधार पर धाराओं में होगा इजाफा

पुलिस का कहना है कि पूरे ही मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर धाराओं में इजाफा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.