इंदौर: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ का 8 दिसंबर को इंदौर में कंसर्ट प्रस्तावित है. इसके लिए टिकटों की मारामारी मची हुई है. टिकट नहीं मिलने से सिख समाज के कई लोगों ने नाराजगी भी जताई है. उन्होंने इसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस शो का विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. इन तमाम विवादों के चलते भारी सुरक्षा के बीच दिलजीत दोसांझ शनिवार को इंदौर पहुंच गए हैं.
बजरंग दल ने कार्यक्रम रद्द करने की मांग की
दिलजीत दोसांझ की लाइव परफॉर्मेंस रविवार को शहर के बाइपास स्थित 'C 21 वन स्टेट' परिसर में होना है. इधर टिकटों को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिख समुदाय के लोगों ने टिकटों की ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता कंसर्ट का लगातार विरोध कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं के एक दल ने शुक्रवार को ही जोन-2 के एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह से मुलाकात कर कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की थी. उन्होंने आयोजन में शराब खोरी का आरोप लगाया और मनोरंजन कर की वसूली करने की भी मांग की.
टिकटों की ब्लैकमेलिंग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिख समाज के लोगों ने भाजपा नेता हरप्रीत सिंह बक्शी के नेतृत्व में शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा है. हरप्रीत सिंह बक्शी का कहना है कि "टिकटों की ब्लैकमेलिंग की जा रही है. बाहर से आये कार्यक्रम के आयोजक ही टिकटों को ब्लैक में बेच रहे हैं. इसको लेकर हमने विधायक रमेश मेंदोला के साथ मिलकर कलेक्टर से शिकायत की है."
इंदौर क्राइम ब्रांच का विस्फोटक खुलासा, सायबर जालसाजों की रकम मदरसों के खातों में
इंदौर में एक कुटिया से कैसे बना गीता भवन मंदिर, जहां गूंजते है गीता के उपदेश
टिकटों के मनमाने दाम वसूलने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही कुछ देर में टिकट खत्म हो गए. इसके बाद 5 हजार के टिकट 20 हजार से लेकर 50 हजार तक में बिकने लगे. इस बात से नाराज सिख समाज के लोगों ने कलेक्टर को मिलकर इस मामले में ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद जीएसटी विभाग ने आयोजकों से कार्यक्रम संबंधी पूरी जानकारी मांगी. इस कार्यक्रम के आयोजक ट्रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट और सारेगामा इंडिया है.