इंदौर. भाजपा ज्वॉइन करने को लेकर कांग्रेसियों में मची भगदड़ के बीच दिग्विजय सिंह ने ऐसे तमाम कांग्रेसियों को कायर बताया है. उन्होंने शनिवार को इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जो कांग्रेसी भाजपा में जा रहे हैं दरअसल वे फूल छाप कांग्रेसी थे. हिम्मत वाले लोग तो कांग्रेस में अभी भी डटे हुए हैं. इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार और सीएए पर निशाना साधा.
ईडी,आईटी जैसे हथियार से डराती है बीजेपी: दिग्विजय
दरअसल, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पूर्व मंत्री सीपी शेखर के निधन पर श्रद्धांजलि देने इंदौर पहुंचे थे. उन्होंने प्रेस से चर्चा में कहा, ' फिलहाल बीजेपी के पास ईडी, आईटी, सीबीआई जैसा राजनीतिक हथियार है. लोगों को डराओ और बीजेपी में शामिल कर लो यही बचा है.'
सरकार की पोल खुल रही है : दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री का उदाहरण देते हुए कहा कि झारखंड सीएम ने जेल जाना पसंद किया लेकिन बीजेपी से समझौता नहीं किया. दिग्विजय सिंह ने इलेक्टरल बॉन्ड की जानकारी मांगे जाने पर सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते हुए कहा कि देश के बड़े घरानों का लिस्ट में नाम नही है, यह बड़ी आश्चर्यजनक बात है. उन्होंने कहा कि शैल कंपनियों से रुपया आ रहा है. सट्टे की कंपनी से 1300 करोड़ रुपए का चंदा लिया गया. ऐसे तमाम मामलों से मोदी सरकार की पोल खुलती जा रही है.
Read more - बीजेपी-आरएसएस को ISI एजेंट बताने के मामले में दिग्विजय सिंह को कोर्ट से मिली राहत, कहा- सत्यमेव जयते |
CAA को लेकर फिर कही ये बात-
दिग्विजय सिंह ने ईवीएम, सीएए समेत कई मामलों में बीजेपी के घेरा. उन्होंने कहा- ' ईवीएम धोखा है, जिसके जरिए आम भारतीय के मतों की चोरी हो रही है. भारत की नागरिकता के लिए पहले से ही कानून बना हुआ है, इसलिए सीएए की आवश्यकता ही नहीं थी, सोचने वाली बात यह है कि 2019 में मोदी सरकार कानून लाई तो 5 साल क्यों लगे नियम बनाने में? यह लोग सिर्फ लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.'