ETV Bharat / state

इंदौर में DFO ने की आत्महत्या, जुलाई 2025 में होने वाले थे रिटायर - INDORE DFO DIED DFO

इंदौर में वन विभाग ने पदस्थ डीएफओ ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि डीएफओ जुलाई में रिटायर्ड होने वाले थे.

INDORE DFO DIED DFO
इंदौर में DFO ने की आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 9:52 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 10:57 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में वन विभाग में डीएफओ के पद पर पदस्थ एक अधिकारी ने अपने ही बंगले पर आत्महत्या कर ली. डीएफओ की पत्नी ने शव देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि डीएफओ महेंद्र सोलंकी जुलाई में रिटायर होने वाले थे. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

इंदौर डीएफओ ने की आत्महत्या

मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है. पलासिया थाना क्षेत्र के वन विभाग की नवरत्न बाग कॉलोनी में रहने वाले डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है की घटना के समय उनकी पत्नी और बच्चे किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे. डीएफओ भी रोजाना की तरह ऑफिस का काम खत्म करने के बाद अपने घर पर आए. इसी दौरान उन्होंने अपने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली. जब पत्नी घर लौटी तो कमरे में जाकर देखा, तो वह मृत अवस्था में पड़े मिले.

डीएफओ के आत्महत्या मामले में प्रशासन का बयान (ETV Bharat)

जुलाई में रिटायर्ड होने वाले थे DFO

यह नजारा देख पत्नी के होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने पलासिया पुलिस को जानकारी दी. पलासिया पुलिस के साथ ही एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा मौके पर पहुंचे. बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी तकरीबन डेढ़ साल से इंदौर में पदस्थ थे. अगले साल जुलाई में वह रिटायर्ड होने वाले थे. साथ ही उनकी पत्नी शिक्षक थी. खंडवा खरगोन में पढ़ाती थीं.

शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह

अभी पिछले दिनों ही वह रिटायर्ड होने के बाद पति महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ उनके ही बंगले में रहने आई थी. वहीं प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात आ रही है कि डीएफओ ने दोपहर 12 बजे से किसी का फोन नहीं उठाया था. साथ ही शुक्रवार को ऑफिस में एक जरूरी मीटिंग भी थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वह घर पर ही मौजूद रहे. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर उनके दोनों मोबाइल को जब्त कर लिया है.

बताया जा रहा है कि उनके परिवार में दो बेटियां हैं. एक ने एमबीएस किया है तो दूसरी अभी पढ़ाई कर रही है. हालांकि डीएफओ ने आत्महत्या से पहले कोई नोट नहीं छोड़ा है. ना ही परिजन पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी दे रहे है. फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल फोन सहित अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में वन विभाग में डीएफओ के पद पर पदस्थ एक अधिकारी ने अपने ही बंगले पर आत्महत्या कर ली. डीएफओ की पत्नी ने शव देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि डीएफओ महेंद्र सोलंकी जुलाई में रिटायर होने वाले थे. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

इंदौर डीएफओ ने की आत्महत्या

मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है. पलासिया थाना क्षेत्र के वन विभाग की नवरत्न बाग कॉलोनी में रहने वाले डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है की घटना के समय उनकी पत्नी और बच्चे किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे. डीएफओ भी रोजाना की तरह ऑफिस का काम खत्म करने के बाद अपने घर पर आए. इसी दौरान उन्होंने अपने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली. जब पत्नी घर लौटी तो कमरे में जाकर देखा, तो वह मृत अवस्था में पड़े मिले.

डीएफओ के आत्महत्या मामले में प्रशासन का बयान (ETV Bharat)

जुलाई में रिटायर्ड होने वाले थे DFO

यह नजारा देख पत्नी के होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने पलासिया पुलिस को जानकारी दी. पलासिया पुलिस के साथ ही एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा मौके पर पहुंचे. बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी तकरीबन डेढ़ साल से इंदौर में पदस्थ थे. अगले साल जुलाई में वह रिटायर्ड होने वाले थे. साथ ही उनकी पत्नी शिक्षक थी. खंडवा खरगोन में पढ़ाती थीं.

शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह

अभी पिछले दिनों ही वह रिटायर्ड होने के बाद पति महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ उनके ही बंगले में रहने आई थी. वहीं प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात आ रही है कि डीएफओ ने दोपहर 12 बजे से किसी का फोन नहीं उठाया था. साथ ही शुक्रवार को ऑफिस में एक जरूरी मीटिंग भी थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वह घर पर ही मौजूद रहे. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर उनके दोनों मोबाइल को जब्त कर लिया है.

बताया जा रहा है कि उनके परिवार में दो बेटियां हैं. एक ने एमबीएस किया है तो दूसरी अभी पढ़ाई कर रही है. हालांकि डीएफओ ने आत्महत्या से पहले कोई नोट नहीं छोड़ा है. ना ही परिजन पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी दे रहे है. फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल फोन सहित अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 13, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.