ETV Bharat / state

इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में FIR, विश्वविद्यालय के साथ ही कोचिंग संचालक शक के घेरे में क्यों - Indore DAVV paper leak case - INDORE DAVV PAPER LEAK CASE

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने आखिरकार एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के प्रश्न पत्र लीक मामले में छोटी ग्वालटोली थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है. इस मामले में विवि प्रबंधन के साथ ही कोचिंग संचालक संदेह के घेरे में हैं.

Indore DAVV paper leak case FIR
इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में केस दर्ज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 12:47 PM IST

इंदौर। डीएवीवी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की सघन जांच करने की मांग की है. वहीं कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को सांकेतिक धरना दिया. बता दें कि डीएवीवी की एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के दो विषयों क्वांटिटेटिव टेक्निक और अकाउंट्स के पेपर लीक हुए थे. इसके बाद डीएवीवी ने दोनों ही पेपर निरस्त कर दिए थे.

डीएवीवी ने जांच समिति गठित की

पेपर लीक मामले की जांच के लिए डीएवीवी ने लोकपाल नरेंद्र सत्संगी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच समिति बनाई. जिसमें संभागीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ.सुधा सिलावट, डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल डॉ. राजीव दीक्षित और डीन छात्र कल्याण डॉ. एलके त्रिपाठी शामिल हैं. वहीं अब डीएवीवी प्रबंधन ने पुलिस में भी इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने डीएवीवी से शिकायत में आए दस्तावेज प्रमाण मांगे हैं. साथ ही पेपर लीक को लेकर संदेह के आधार पर जानकारी भी मांगी है.

ALSO READ:

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रोफेसर को किया गिरफ्तार

उत्तर पुस्तिका में मूल्यांकनकर्ता ने लिखा "तुम्हारा बेड़ा पार नहीं हो सकता", छात्रा ने DAVV प्रशासन से की शिकायत

विवि प्रबंधन के साथ ही कोचिंग संचालक संदेह के घेरे में

पुलिस अपने स्तर पर जांच करेगी जबकि डीएवीवी की जांच समिति अपनी पृथक जांच करेगी. जांच समिति ने अपना काम भी शुरू कर दिया है. जिसमें प्रश्नपत्र तैयार होने से लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के चक्र का विवरण मांगा है. साथ ही इन कार्यों में शामिल विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों और अन्य लोगों का विवरण भी मांगा है. पेपर लीक मामले को लेकर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग गोपनीय शाखा प्रिंटिंग विभाग सहित कोचिंग संचालक और महाविद्यालय भी संदेह के घेरे में हैं. पुलिस अब तमाम बिंदुओं की फिजिकल से लेकर तकनीकी जांच भी करेगी. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में उस पर ही सवाल उठ रहे हैं, जबकि पीड़ित वही है.

इंदौर। डीएवीवी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की सघन जांच करने की मांग की है. वहीं कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को सांकेतिक धरना दिया. बता दें कि डीएवीवी की एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के दो विषयों क्वांटिटेटिव टेक्निक और अकाउंट्स के पेपर लीक हुए थे. इसके बाद डीएवीवी ने दोनों ही पेपर निरस्त कर दिए थे.

डीएवीवी ने जांच समिति गठित की

पेपर लीक मामले की जांच के लिए डीएवीवी ने लोकपाल नरेंद्र सत्संगी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच समिति बनाई. जिसमें संभागीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ.सुधा सिलावट, डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल डॉ. राजीव दीक्षित और डीन छात्र कल्याण डॉ. एलके त्रिपाठी शामिल हैं. वहीं अब डीएवीवी प्रबंधन ने पुलिस में भी इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने डीएवीवी से शिकायत में आए दस्तावेज प्रमाण मांगे हैं. साथ ही पेपर लीक को लेकर संदेह के आधार पर जानकारी भी मांगी है.

ALSO READ:

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रोफेसर को किया गिरफ्तार

उत्तर पुस्तिका में मूल्यांकनकर्ता ने लिखा "तुम्हारा बेड़ा पार नहीं हो सकता", छात्रा ने DAVV प्रशासन से की शिकायत

विवि प्रबंधन के साथ ही कोचिंग संचालक संदेह के घेरे में

पुलिस अपने स्तर पर जांच करेगी जबकि डीएवीवी की जांच समिति अपनी पृथक जांच करेगी. जांच समिति ने अपना काम भी शुरू कर दिया है. जिसमें प्रश्नपत्र तैयार होने से लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के चक्र का विवरण मांगा है. साथ ही इन कार्यों में शामिल विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों और अन्य लोगों का विवरण भी मांगा है. पेपर लीक मामले को लेकर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग गोपनीय शाखा प्रिंटिंग विभाग सहित कोचिंग संचालक और महाविद्यालय भी संदेह के घेरे में हैं. पुलिस अब तमाम बिंदुओं की फिजिकल से लेकर तकनीकी जांच भी करेगी. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में उस पर ही सवाल उठ रहे हैं, जबकि पीड़ित वही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.