इंदौर। शहर में लगातार हाउस अरेस्ट कर ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद भी लोग सायबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं. अब शहर में कंपनी सेक्रेटरी के साथ भी सायबर ठगों ने धोखाधड़की की गई. सीएस को हाउस अरेस्ट कर 7 लाख रुपये जालसाजों ने ठग लिए. सीएस ने इंदौर क्राइम ब्रांच से इस मामले की शिकायत की है. पीड़ित सीएस ने पुलिस को सिलसिलेवार ब्यौरा सुनाया. सीएस ने बताया कि सायबर ठगों ने किस प्रकार उसे दहशत में लेकर धोखाधड़ी की.
कोरियर में ड्रग्स का झांसा देकर ठगा
सीएस ने बताया "उसे एक कॉल आया और कहा गया कि आपने जो कोरियर भेजा है, उसमें ड्रग्स मिला है. इसलिए आपके खिलाफ विभिन्न जांच एजेंसी अलग-अलग तरह की कार्रवाई कर सकती हैं." इस दौरान कॉल करने वाले व्यक्ति ने डिजिटल तरीके से सीएस को 72 घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान अलग-अलग तरह से उन्होंने 7 लाख रुपये 6 से अधिक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. जब 7 लाख रुपए ट्रांसफर करने के बाद सीएस को कुछ आशंका हुई तो उन्होंने अपना कॉल बंद किया और सीधे पुलिस के पास पहुंचे.
ALSO READ: इंदौर में सायबर जालसाजों ने डॉक्टर दंपती को किया 53 घंटे डिजिटल हाउस अरेस्ट, 9 लाख रुपये ठगे |
संदिग्ध बैंक खातों को कराया फ्रीज
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "सीएस की शिकायत पर जिन 6 अकाउंट में रकम ट्रांसफर की है, उन्हें ट्रेस कर लिया है. उन अकाउंट को फ्रीज भी करा दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है." बता दें कि इंदौर में इस तरह की हाउस अरेस्ट की ये चौथी घटना है. इसके पहले भी डॉक्टर सहित अन्य लोगों को हाउस अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी बदमाशों द्वारा की जा चुकी है. समय-समय पर इंदौर क्राइम ब्रांच एडवाइजरी भी जारी की जाती है, लेकिन वारदातें लगातार हो रही हैं.