इंदौर: राज्य साइबर सेल के एसपी के नाम की सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाने का मामला सामने आया है. उस आईडी से एक पोस्ट की गई है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आईडी में बाकायदा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह की फोटो भी लगाई गई है. हालांकि, अभी तक एसपी के द्वारा इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है.
फर्जी आईडी से शेयर की गई रील
राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह का फोटो डालकर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. साथ ही आरोपियों ने फर्जी आईडी बनाने के बाद एक रील भी शेयर की है जिसमें लिखा है, '' बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशी, बेटा भूलकर भी मत करना.'' फिलहाल इस पोस्ट के कई मतलब निकले जा रहे हैं. बता दें कि इंदौर राज्य साइबर सेल लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम देने वालों आरोपियों की धर पकड़ कर रहा है और जनता को ऑनलाइन ठगी की वारदातों के प्रति सजग रखने को लेकर जागरुकता अभियान भी चला रहा है.
'फर्जी' वेब सीरीज का असली खेल, 8वीं फेल लड़के छापने लगे नकली नोट, पुलिस के छूटे पसीने शादी व जॉब के फर्जी विज्ञापन से सावधान! ठगी के शिकार 7 लोग पहुंचे पुलिस के पास, सुनाई आपबीती |
आरोपियों ने साइबर सेल को दी चुनौती?
अब जिस तरह से आरोपियों ने राज्य साइबर सेल के एसपी की फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई है, उसे कुछ लोग साइबर सेल के लिए चुनौती जैसा देख रहे हैं. वहीं जब इस मामले में राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होने पत्रकारों से कहा, '' आप लोगों के द्वारा मेरी फेसबुक में फर्जी आईडी का मामला संज्ञान में लाया गया है. मैं इसे दिखवाता हूं.''