इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. पुलिस चोरों के सामने असमर्थ नजर आ रही है. बता दें कि पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चोर पहले साइकिल से रेकी करने के बाद में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. फिलहाल पुलिस ने उसके पास से 50 हजार नगद बरामद किया है.
आरोपी ने चोरी की तीन वारदातों को कबूला
दरअसल, पूरा मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कई दुकानों में चोरी की वारदात हुई थी जिसके बाद पुलिस लगातार आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक साइकिल सवार पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल की, तो उसकी पहचान महू नाका निवासी मनोज सोनी के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की. इस दौरान उसने तीन चोरी की वारदातों को कबूल किया.
यहां पढ़ें... रेकी कर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 1 करोड़ 21 लाख का माल बरामद, कर्नाटक से भी जुड़े तार देवास सांसद के घर पर हुई चोरी का 2 दिन के अंदर खुलासा, लाखों का सामान बरामद, 4 गिरफ्तार |
ठिकाना बदल-बदलकर करता था चोरी
बता दें कि दो वारदात सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की हैं. वहीं, एक वारदात छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र की सामने आई है. फिलहाल पुलिस उससे अलग अलग तरह से पूछताछ कर रही है. उसने बताया कि "वह साइकिल पर सवार होने के बाद रात में दुकान बंद होने का इंतजार करता था और उसके बाद में दुकानों में चोरी की वारदात करता था." फिलहाल पुलिस का कहना है कि "वह लगातार पता बदलकर चोरी की वारदातें कर रहा था. इस कारण से वह काफी दिनों के बाद पुलिस की धरपकड़ में आया है."