इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी तादाद में वर्ग विशेष के युवक यहां पर रह रहे हैं. इसके बाद हिंदूवादी संगठन और पुलिस मौके पर पहुंची और वर्ग विशेष के युवकों को पकड़कर थाने लेकर आई. उनसे पूछताछ शुरू की. जिस मकान से युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उस मकान मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
मकान मालिक के खिलाफ केस
द्वारकापुरी में एक मकान में वर्ग विशेष के युवक रहते हुए मिले. पुलिस ने मकान मालिक पर किराएदार की सूचना नहीं देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक मकान मालिक का नाम आयुष अग्रवाल है और वह सुदामा नगर का रहने वाला है. उसका द्वारकापुरी में एक मकान है. इसी मकान में उन्होंने हिमांशु सहित अन्य लोगों को रहने के लिए दिया था. हंगामा तब हो गया जब क्षेत्र के लोगों को इस बात की जानकारी लगी कि यहां रहने वाले लोग वर्ग विशेष के युवक हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
क्या है युवकों का बैकग्राउंड
इसके बाद सूचना आसपास रहने वाले और हिंदूवादी संगठनों के माध्यम से द्वारकापुरी थाने पर दी गई. द्वारकापुरी पुलिस वर्ग विशेष के युवकों को जांच के लिए थाने लेकर पहुंची. इस दौरान ये जानकारी पुलिस को लगी कि कुछ युवक उसमें बांग्लादेशी और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जिसके चलते उनकी विभिन्न तरह की आइडेंटिटी और अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल और उनके पास जो दस्तावेज मौजूद हैं, उसके बारे में जानकारी निकाली जा रही है. साथ ही वह इंदौर में किस काम के चलते आए, इस बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है.