ETV Bharat / state

इंदौर में मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार, साथी फरार, शौक पूरे करने के लिए करने लगा चोरी - stealing for fulfill hobby

Indore Crime: इंदौर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश अपने शौक पूरे करने के लिए मोबाइल फोन चुराता था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Indore Crime
इंदौर में मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 5:20 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस को मोबाइल फोन चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इस बीच पुलिस ने तुकोगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने और लूटने एक बदमाश को दबोचा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे पकड़ा. एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि थाना तुकोगंज थाना पर हुई शिकायत में फरियादी ने बताया था कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आकर मोबाइल छुड़ाकर ले गए. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया. आरोपियों के हुलिया के आधार पर व वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की गई.

बदमाश से तीन मोबाइल फोन जब्त, दूसरे आरोपी की तलाश

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर ने बताया कि इंदौर निवासी आरोपी भावेश गुर्जर इंदौर निवासी व विशाल इसी इलाके में घूम रहे हैं. पुलिस ने दबिश देकर भावेश गुर्जर को उसकी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ पर भावेश गुर्जर द्वारा तीन मोबाइल जब्त किए गए. उसका साथी आरोपी विशाल अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी को रिमांड लिया गया है. उससे और मोबाइल मिलने की संभावना है.

Indore Crime
इंदौर में ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त

ALSO READ:

इंदौर में ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त

इंदौर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में इंदौर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा उड़ीसा के सोनपुर से लेकर मध्य प्रदेश के सागर ला रहे हैं. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जब एक ट्रक को छत्तीसगढ़ के बेमेतार में रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें 628 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही है.

इंदौर। इंदौर पुलिस को मोबाइल फोन चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इस बीच पुलिस ने तुकोगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने और लूटने एक बदमाश को दबोचा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे पकड़ा. एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि थाना तुकोगंज थाना पर हुई शिकायत में फरियादी ने बताया था कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आकर मोबाइल छुड़ाकर ले गए. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया. आरोपियों के हुलिया के आधार पर व वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की गई.

बदमाश से तीन मोबाइल फोन जब्त, दूसरे आरोपी की तलाश

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर ने बताया कि इंदौर निवासी आरोपी भावेश गुर्जर इंदौर निवासी व विशाल इसी इलाके में घूम रहे हैं. पुलिस ने दबिश देकर भावेश गुर्जर को उसकी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ पर भावेश गुर्जर द्वारा तीन मोबाइल जब्त किए गए. उसका साथी आरोपी विशाल अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी को रिमांड लिया गया है. उससे और मोबाइल मिलने की संभावना है.

Indore Crime
इंदौर में ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त

ALSO READ:

इंदौर में ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त

इंदौर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में इंदौर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा उड़ीसा के सोनपुर से लेकर मध्य प्रदेश के सागर ला रहे हैं. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जब एक ट्रक को छत्तीसगढ़ के बेमेतार में रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें 628 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.