इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 294 मोबाइल पकड़े गए हैं. जिनकी कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए के आसपास आकी जा रही है. पकड़े गए व्यक्ति पर इंदौर में चोरी और लूट करने वाले बदमाशों से मोबाइल खरीद कर इन्हें नेपाल सहित अन्य जगहों पर सप्लाई करने का आरोप है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
इंदौर के जेल रोड पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट स्थित है. यहां व्यापारियों द्वारा नए और पुराने मोबाइलों की खरीदी बिक्री की जाती है. इनमें से ही कुछ व्यापारियों पर चोरी व लूट के मोबाइल फोन खरीदने व बेचने का आरोप लगता है. ये मोबाइल कारोबारी चोरी और लूट के मोबाइल को खरीद कर इन्हें नेपाल सहित अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाता है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 294 मोबाइल बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए के आसपास आकी जा रही है.
यहां पढ़ें... मुंह पर नकाब हाथों में हथियार, बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया बैंक, गोलीबारी में कई घायल बस लूटकर दो घंटे भी पुलिस से बच ना सके लुटेरे, बाइक की किश्त चुकाने कट्टे की नोक पर लूटी थी बस |
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी
इंदौर क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस दौरान आरोपी संदीप ने बताया कि "वह चोरी और लूट के मोबाइल को खरीद कर उन्हें नेपाल में एक व्यक्ति के पास भेज दिया करता था. इसके बाद संबंधित व्यक्ति उन मोबाइलों को अन्य जगहों पर सप्लाई कर देता था." वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी राकेश त्रिपाठी ने कहा कि " गिरफ्तार आरोपी संदीप ने प्रारंभिक पूछताछ में कबूल किया है कि उसने 60 मोबाइल फोन नेपाल में डिलीवर किया है. आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले में और भी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल करेगी."