इंदौर। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार अलग-अलग तरह से अक्षय कांति बम के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. अक्षय की सूचना देने वाले को इनाम की घोषणा के बाद अब विभिन्न जगहों पर उनके फरार होने के पोस्टर भी चस्पा किए जा रहे हैं. अक्षय कांति एक 17 साल पुराने मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे हैं.
कोर्ट ने जारी किया है गिरफ्तारी वारंट
दरअसल, कोर्ट के आदेश पर पिछले दिनों 17 साल पुराने मामले में अक्षय कांति बम के खिलाफ धारा 307 की धारा में खजराना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था और उन्हें 10 मई को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना था, लेकिन अक्षय कांति बम कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस अक्षय क्रांति बम को लेकर आक्रामक हो गई है और अलग-अलग तरह से उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है.
सूचना देने वाले को मिलेगा 5100 का नगद इनाम
वहीं अब कांग्रेस ने अक्षय बम की सूचना देने वाले को 5100 का नगद इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने बकायदा फरार आरोपी अक्षय बम के पोस्टर शहर व वाहनों पर चस्पा किए हैं. इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ''कांग्रेस पार्टी का भगोड़ा लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार व धारा 307 का आरोपी अक्षय बम, जिसने कांग्रेस पार्टी की पीठ पर छूरा घोंपा है. इस धोखेबाज, गद्दार को गिरफ्तार करने में पुलिस का सहयोग करने के लिये निगरानी उड़न दस्ते ने अक्षय बम के पोस्टर जारी किए हैं. जो भी अक्षय के दिखने की सूचना देगा उसे 5100 रुपए का नगद इनाम दिया जायेगा और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा.''
देवेंद्र ने आगे बताया कि ''यह पोस्टर सैकड़ो की संख्या में ई-रिक्शा,आटो रिक्शा, सहित अन्य वाहनों पर चिपकाए गए हैं, सेशन कोर्ट से उसकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है. निचली अदालत द्वारा उसके व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 बढ़ाए जाने के बाद अक्षय बम का गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है तो अक्षय बम को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है?''